Bheed Trailer: लॉकडाउन पर बनी फ़िल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर YouTube से हटा, लोग उठा रहे हैं सवाल

Abhay Sinha

Bheed trailer removed from YouTube: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फ़िल्म ‘भीड़’ की इन दिनों काफ़ी चर्चा हो रही है. 10 मार्च को जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तब से ही सोशल मीडिया पर फ़िल्म के समर्थन और विरोध में आवाज़ें उठने लगीं. अब फ़िल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. YouTube से फ़िल्म का ट्रेलर अचानक गायब हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. हालांकि, अभी इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है. (Anubhav Sinha upcoming film)

amazon

Bheed trailer removed from YouTube

गुरुवार को लोगों ने देखा कि ट्रेलर YouTube पर मौजूद नहीं था. वहीं, कुछ लोगों ने पाया कि लाखों व्यूज़ मिलने के बावजूद लिंक को प्राइवेट कर दिया गया है.

सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट कर रहे हैं कि ‘फ़िल्म ‘भीड़’ का ऑफ़िशियल ट्रेलर बैकलैश के बाद अब YouTube पर प्राइवेट कर दिया गया है.’

बता दें, अनुभव सिन्हा ने ‘भीड़’ में लॉकडाउन के समय प्रवासी म़जदूरों की तकलीफ़ें दिखाने की कोशिश की है. जहां कुछ लोग फ़िल्म के ट्रेलर की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं ऐसे भी लोग हैं, जो इसको भारत विरोधी और राजनीति से प्रेरित फ़िल्म बता रहे हैं.

ये फ़िल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फ़िल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इनके अलावा पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा हैं.

आप कमेंट करके बताएं कि ये ट्रेलर क्यों हटाया गया?

ये भी पढ़ें: अपना मंदिर हमेशा साथ लेकर चलते हैं RRR एक्टर राम चरण, Oscar से पहले भी की ‘श्रीराम’ की पूजा

आपको ये भी पसंद आएगा
सोनू सूद से लेकर कैटरीना कैफ़ तक, वो 17 B-Town सेलेब्स जो रहते हैं शराब से कोसों दूर
पहचान कौन! कभी Parle G खाकर बिताई रातें, आज है बॉलीवुड का ‘नेशनल अवॉर्ड’ विनर एक्टर
जानिए पहले किस एक्टर ने फ़िल्म ‘मसान’ को किया था Reject, जिसके बाद चमक उठी विक्की कौशल की किस्मत 
दिखते हैं सिंपल लेकिन लाइफ़स्टाइल है आलीशान, इन 14 तस्वीरों में देखिए राजकुमार राव की अमीरियत
करोड़पति हैं Rajkummar Rao, जानिए उनकी Net Worth से लेकर लग्ज़री कारों के बारे में
Bheed Trailer: YouTube से क्यों हटाया गया फ़िल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर, अनुभव सिन्हा ने बताई वजह