मेकअप और कपड़ों ने कराया अनूप जलोटा और जसलीन का ब्रेकअप, बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता है!

Akanksha Tiwari

लगता है अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी को किसी की नज़र लग गई है, वरना बिग बॉस के घर से इनके ब्रेकअप की ख़बर नहीं आती. वैसे तो बिग बॉस के घर में कोई किसी का सगा नहीं होता, लेकिन बीती रात अनूप जलोटा जसलीन को लेकर ऐसा सख़्त कदम उठाएंगे ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

दरअसल, हफ़्ते के पहले दिन घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन शो में सब उतना आसान कहां होता है जितना लगता है. बिग बॉस ने भी नामांकन को दिलचस्प मोड़ देते हुए, उसे कार्य में तब्दील कर दिया. अब नॉमिनेशन से ख़ुद को बचाने के लिए Singles को जोड़ियों में किसी एक सदस्य का अपहरण करना था. इसके बाद जोड़ी के दूसरे पार्टनर से कुछ बलिदान की मांग करनी थी. वहीं अगर जोड़ी बलिदान के लिए सहमत हो जाती है, तो नॉमिनेशन से बच जाएगी, वरना वो नॉमिनेट हो जाएगी और सिंगल सुरक्षित.

टास्क की शुरूआत अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी से हुई और उनकी अपहरणकर्ता दीपिका कक्कर थी. इस दौरान दीपिका ने अनूप जलोटा को किडनैप कर, जसलीन से उनके कपड़े, मेकअप और कंधे तक बाल काटने का बलिदान मांगा. वहीं जसलीन ने एक कलाकार होने का हवाला देते हुए कहा कि वो अपने कपड़े और मेकअप का बलिदान नहीं दे सकती, क्योंकि उनके बगैर वो टीवी पर कैसी दिखेंगी. इसके साथ ही उनके माता-पिता को उनके कपड़ों की नाप भी नहीं पता, जिससे वो कपड़े मंगवा सकें.

जसलीन के इस फ़ैसले के बाद दीपिका कक्कर टास्क में बाज़ी मारते हुए नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गई और अनूप-जसीलन की जोड़ी नॉमिनेट हो गई. इसके बाद अगले दिन अन्य जोड़ियों को अपने साथी के लिए बलिदान देते हुए देख, अनूप जलोटा अंदर ही अंदर परेशान होते रहे और अंत में उन्होंने घरवालों के सामने जसलीन से अलग होने का फ़ैसला कर, शो अकेले खेलने का फ़ैसला लिया और कहा कि ऐसी छोटी-छोटी चीज़ें इंसान की असलियत सामने लाती हैं.

इस घटना के बाद एक ओर जहां घर के सभी सदस्य अनूप को समझाने में लगे थे, तो वहीं दूसरी ओर Roadies की Ex- Contestant सुरभी राणा उन्हें भड़काने में लगी हुई थी.

आपको क्या लगता है ये जोड़ी फिर से साथ आ पाएगी या नहीं?

Source : Indianexpress

Feature Image Source : Bollywoodata

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”