हर किसी की ज़िंदगी में वो पल आता है जब वो उस शख़्स से मिलता है जिसका वो सबसे बड़ा फ़ैन होता है. इसे फ़ैन बॉय मूमेंट कहते हैं. यादों की गलियों में जाकर अनुपम खेर ने भी अपने एक ऐसे ही ख़ास पल की झलक लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है.
अनुपम खेर ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें वो पॉप किंग माइकल जैक्सन से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं. इस सुनहरे पल से जुड़ा क़िस्सा भी उन्होंने यहां शेयर किया है. अनुपम ने बताया कि कैसे वो माइकल जैक्सन से मिलने के लिए इतने बेताब थे कि वो उन्होंने सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया.
बात उन दिनों की है जब माइकल जैक्सन भारत आए थे. अपने डांस से और सिंगिंग स्टाइल से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले माइकल जैक्सन 1996 में भारत आए थे. तब मुंबई के ओबरॉय होटल में उन्हें भारत कि कुछ मशहूर हस्तियों से मिलवाने का एक कार्यक्रम रखा गया था. ख़ुशकिस्मती से अनुपम खेर का भी नाम उस लिस्ट में शामिल था.
जब अनुपम खेर और बाकी सब लोग वहां पहुंचे तो स्पेशल गेस्ट और स्टेज के बीच एक बैरिकेड लगाया गया था. माइकल जैक्सन(एमजे) को स्टेज पर देख अनुपम खेर ख़ुद को रोक नहीं पाए और वो उनसे मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ आगे बढ़ गए. उन्होंने लगभग एमजे को गले लगा ही लिया था कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें पकड़ लिया.
ये होता देख होटल के मालिक ने बीच-बचाव किया और एमजे को बताया कि वो इंडिया के बड़े एक्टर्स में से एक हैं. इसके बाद अनुपम खेर ने उनके साथ कई फ़ोटो क्लिक की और उनसे हाथ भी मिलाया था.
अनुपम खेर ने अपने जीवन में पहली बार किसी से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ा था. वैसे जब बात माइकल जैक्सन जैसे स्टार की हो तो कोई भी उनसे मिलने के लिए ऐसा कर सकता था.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.