’The Accidental Prime Minister’ की इन तस्वीरों में हूबहू मनमोहन सिंह लग रहे, ये अनुपम खेर हैं

Sanchita Pathak

नीली पगड़ी, सफ़ेद कुर्ता-पायजामा और नमस्कार की मुद्रा में जुड़े हाथ… पूर्व प्रधानमंत्री की वेश-भूषा में अनुपम खेर को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.

Twitter

पिछले साल जून में मनमोहन सिंह के जीवन पर बन रही फ़िल्म, ‘The Accidental Prime Minister’ का पोस्टर जारी किया गया था.

एक से एक फ़िल्में करने वाले अनुपम खेर, फ़िल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. आज उन्होंने फ़िल्म का पहला लुक ट्विटर पर साझा किया.

फ़िल्म, संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर आधारित है. संजय बारू, मई 2004 से अगस्त 2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइज़र थे.

Scroll के अनुसार, ‘Lipstick Under My Burkha’ की अभिनेत्री, आहाना कुमरा फ़िल्म में प्रियंका गांधी के किरदार में नज़र आयेंगी और अक्षय खन्ना, संजय बारू के किरादार में. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि फ़िल्म में सोनिया गांधी का किरदार कौन निभा रहा है.

Scroll

सीबीएफ़सी के एतराज़ों से अगर फ़िल्म बच जाये, तो ये फ़िल्म साल की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक हो सकती है.

विजय रत्नाकर गुट्टे फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसकी संभावित रिलीज़ डेट, 21 दिसंबर बताई जा रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”