अनुपम खेर बनने जा रहे हैं Accidental प्रधानमंत्री! डरिये मत, सिर्फ़ फ़िल्म में

Sanchita Pathak

अनुपम खेर ने एक से एक यादगार बॉलीवुड और हॉलीवुड की फ़िल्मों में काम किया है. अपने बेबाक बयानों से भी उन्होंने कई बार सुर्खियां बटोरी.

अनुपम खेर अब पूर्व प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आने वाले हैं. संजय बारू की विवादास्पद किताब, The Accidental Prime Minister: The Making and Unmaking of Manmohan Singh के आधार पर ये फ़िल्म बनाई जा रही है.

फ़िल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. फ़िल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है और हंसल मेहता फ़िल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं.

अनुपम ने इसी साल रिलीज़ हुई ‘नाम शबाना’ में काम किया था, जो बेबी का प्रिक्वल था. अनुपम खेर का अभिनय देखने को हम बेचैन हैं, वहीं ये भी जानने को कि सोनिया का किरदार कौन निभा रही हैं.

फ़िल्म के लिए ये दावा किया जा रहा है कि ये फ़िल्म Richard Attenborough की गांधी से भी धमाकेदार होगी. ये फ़िल्म 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले रिलीज़ की जायेगी.

Simplify Life

इस फ़िल्म में सोनिया का किरदार देखने लायक होगा. CBFC की कैंची से बच जाने के बाद भी ये फ़िल्म देश में जबर बवाल मचायेगी.

बहुत दिनों बाद बॉलीवुड में किसी बड़े नेता पर फ़िल्म बनाई जा रही है. Contemporary Politics पर बहुत ही कम फ़िल्में बनती हैं.

Source: Indian Express

Feature Image Source: ZimbioTwitter

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”