पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के स्टार्स को तो देखा होगा, क्या उनके रियल लाइफ़ फ़ैमिली मेंबर्स को जानते हो?

Vidushi

Anupama Starcast Real Life Family Members : ‘अनुपमा’ (Anupamaa) सबसे पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक है और अपनी स्टोरीलाइन और कहानी से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. ये शो शुरुआत से ही TRP चार्ट्स पर राज कर रहा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने ऑडियंस के दिलों में एक स्पेशल जगह बना ली है.

क्या आपको पता है कि अनुपमा कास्ट के रियल लाइफ़ मेंबर्स कौन हैं? चलिए आपको उनसे मिलवाते हैं. (Anupama Starcast Real Life Family Members)

1- रुपाली गांगुली

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जो शो में ‘अनुपमा’ का लीड रोल निभा रही हैं, उनकी शादी अश्विन के वर्मा से हुई है. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांक्ष है. वो एक बिंदास मां हैं और उन्हें अपनी फ़ैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है.

instagram

ये भी पढ़ें: अनुपमा से लेकर वनराज तक, शो के ये 12 किरदार प्रति एपिसोड कितनी फ़ीस लेते हैं, जान लो

2- गौरव खन्ना

एक्टर गौरव खन्ना जोकि ‘अनुपमा’ के हसबैंड अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का रोल निभा रहे हैं, वो घर-घर में अब एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) से शादी की थी.

toi

3- सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का रोल निभाते हैं. एक्टर की शादी मोना पांडे से हुई है. उनके दो बेटे निर्वान और विवान पांडे हैं.

pinkvilla

4- मदालसा शर्मा

एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) जोकि वनराज की वाइफ़ काव्या का रोल निभा रही हैं, वो एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. वो दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) की पत्नी हैं. मदालसा की मां शीला शर्मा भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.

starsunfolded

5- आशीष मल्होत्रा

एक्टर आशीष मल्होत्रा (Ashish Malhotra) जोकि परितोष यानि तोशु शाह का रोल निभाते हैं, उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खो दिया था. उन्होंने अपने पिता का नाम केदारनाथ मल्होत्रा लिया और अपने नाम में लगा दिया. वो अपनी फ़ैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

6- अल्पना बुच

एक्ट्रेस अल्पना बुच (Alpana Buch) जोकि लीला शाह यानि बा का रोल प्ले कर रही हैं, उनकी शादी एक्टर मेहुल बुच से हुई है. दोनों की एक लड़की है, जिसका नाम भाव्या है.

ये भी पढ़ें: Anupamaa: महामारी के वक़्त आया ये सीरियल ख़ुद एक महामारी है, आपको भयंकर संक्रमित कर सकता है

7- अरविंद वैद्य

एक्टर अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya) इस शो में ‘बापूजी‘ का रोल निभा रहे हैं. उनकी शादी जयश्री वैद्य से हुई है. उनके दो पोते-पोती हैं, जिनका नाम यश पाठक और राधिका पाठक है.

8- मुस्कान बामने

एक्ट्रेस मुस्कान बामने जोकि अनुपमा की छोटी बेटी पाखी का रोल निभा रही हैं, उन्हें अपने पेरेंट्स और भाई-बहन के साथ रहना बहुत पसंद है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?