अनुपमा से लेकर वनराज तक, शो के ये 12 किरदार प्रति एपिसोड कितनी फ़ीस लेते हैं, जान लो

Kratika Nigam

Anupamaa Star Cast Fees: Star Plus के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने घर-घर अपनी पहचान बनाकर TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 3 साल से इस शो को दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार मिल रहा है. अनुपमा में हर घर की बहू-बेटी-पत्नी और मां अपने आपको कहीं न कहीं ढूंढती है. यही वजह है कि इस शो में अनुपमा किरदार से हर व्यक्ति ख़ुद को जोड़ता है. अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने शो की सफलता को देखने के बाद अपनी फ़ीस डबल से भी ज़्यादा बढ़ा दी है.

Image Source: cloudfront

अनुपमा के अलावा, बाकी स्टार कास्ट की भी फ़ीस में बढ़ोतरी की गई है. चलिए अनुपमा की स्टार कास्ट की फ़ीस (Anupamaa Star Cast Fees) जानते हैं.

Image Source: latestgossipwu

ये भी पढ़ें: टीवी शोज़ के ज़रिये आपके दिलों में जगह बनाने वाले इन 12 टीवी स्टार्स की फ़ीस पता है?

1. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

किरदार: अनुपमा

फ़ीस: 3 लाख रुपये

https://www.instagram.com/p/CtwXutkRkK8/?img_index=1

2. सुधांशु पांडे (Sudandshu Pandey)

किरदार: वनराज

फ़ीस: 1.5 लाख रुपये

https://www.instagram.com/p/Ctyc6w2Jyza/?img_index=1

3. मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

किरदार: काव्या

फ़ीस: 30-35 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/Cve4NGcIr-Q/?img_index=1

4. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

किरदार: अनुज

फ़ीस: 1.5 लाख रुपये

https://www.instagram.com/p/Crpo-wUL-2a/?img_index=1

5. पारस कलनावत (Paras Kalnawat)

किरदार: समर

फ़ीस: 40 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/CurSl3qy5Gk/?img_index=1

6. निधि शाह (Nidhi Shah)

किरदार: किंजल

फ़ीस: 32 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/Csq-EI_IVZL/?img_index=1

7. आशीष मल्होत्रा (Ashish Mehrotra)

किरदार: तोशू

फ़ीस: 34-40 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/CvB9_SZr71O/?img_index=1

8. तसनीम शेख़ (Tassnim Sheikh)

किरदार: राखी

फ़ीस: 22 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/CdIUdjovKSJ/

9. अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya)

किरदार: बापू जी

फ़ीस: 25 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/Cqqau7jtYMC/

10. अल्पना बुच (Alpana Buch)

किरदार: बा

फ़ीस: 25 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/Cr2fleyP2TA/?img_index=1

11. अनघा भोसले (Anagha Bhosale)

किरदार: नंदनी

फ़ीस: 26 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/CpFAZ1bK5pW/

12. मुस्कान बामने (Muskaan Bamne)

किरदार: पाखी

फ़ीस: 27-30 हज़ार रुपये

https://www.instagram.com/p/CvCeeh0tmso/?img_index=1

ये भी पढ़ें: जानिए टेलीविज़न के ये 10 Celebs सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का कितना चार्ज करते हैं

सीरियल को फ़ैंस का प्यार ख़ूब मिल रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?