जानिए 2012 की Cult Movie ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के लिए हुमा और रिचा चड्ढा को कितनी फ़ीस मिली थी

Kratika Nigam

Gangs Of Wasseypur Fees: 22 जून 2012 को फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. इसका दूसरा पार्ट 8 अगस्त 2012 को आया था. जब ये फ़िल्म रिलीज़ हुई थी तब किसी के भी मन में नहीं आया होगा कि ये इतनी बड़ी हिट साबित होगी. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की इस फ़िल्म की कहानी धनबाद और वासेपुर की असल कहानी पर आधारित थी, जिसे ज़ीशान क़ादरी (Zeishan Quadri) ने अपनी कलम से ख़ूबसूरती से पर्दे पर उतारा था. फ़िल्म का एक-एक डायलॉग और सीन लोगों को आज भी याद है.

ये भी पढ़ें: जेपी सिंह से लेकर फ़ैज़ल ख़ान तक, ये हैं ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ की दुनिया के असली क़िरदार

इस फ़िल्म ने उस समय काफ़ी कमाई की थी लेकिन इसके किसी भी एक्टर को उतने पैसे नहीं मिले जितने मिलने चाहिए थे (Gangs Of Wasseypur Fees) इसकी पुष्टि ख़ुद अनुराग कश्यप ने इंटरव्यू के दौरान की थी,

ऐसी कई बातें हैं लेकिन मैं उनमें किसी बात को लेकर नाराज़ हूं. Viacom 18 के लिए, ये आज भी घाटे की फ़िल्म है जबकि मैंने इस फ़िल्म में अपनी अभी तक की ज़िंदगी में जो भी इज़्ज़त कमाई ती पहचान बनाई थी सब इसमें लगा दिया, लेकिन उसकी कोई वैल्यू नहीं है. और हम जानते हैं कि फ़िल्म ने कितनी कमाई की है लेकिन उनका कहना है कि फ़िल्म ने पैसा नहीं कमाया है, Colors ने कमाया है. फिर कलर्स का मालिक कौन है? Viacom ने फ़िल्म को अपनी कंपनी Colors को बेच दिया और कहा कि, कलर्स पैसा कमा रहा है जबकि Colors है तो Viacom की ही कंपनी.

https://www.instagram.com/p/CkXb8RmJHLD/?hl=en

अनुराग ने आगे एक्टर्स की फ़ीस के बारे में भी बताया,

उस फ़िल्म में किसी भी अभिनेता ने अच्छा पैसा नहीं मिला. ऋचा चड्ढा को 2 लाख रुपये, हुमा क़ुरैशी को 75,000 रुपये और किसी और को 50,000 रुपये मिले. आपको तो कम पैसे में एक अच्छी फ़िल्म मिल गई. मेरा कहना है कि जब आपने पैसा कमाया तो फिर आपको इससे जुड़े अभिनेताओं को भी पैसा देना चाहिए.

https://www.instagram.com/p/Cn1B8VTqbl8/?img_index=1

हाल ही में हुमा क़ुरैशी अपनी फ़िल्म ‘तरला’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ पर बात की है. इन्होंने बातचीत के सिलसिले के बीच बताया कि, उन्हें कितनी सैलरी मिली थी,

उन्होंने (Viacom 18) मुझे इस फ़िल्म के लिए बस 75000 रुपये दिए थे. अब मैं उनके साथ काम कर रही हूं. वो मेरे प्रोड्यूसर भी हैं लेकिन ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ मेरी पहली फ़िल्म थी. उस दौरान न तो कोई वैनिटी वैन होती थी और न ही स्टाफ़ की लंबी-चौड़ी भीड़, जो आपके पीछे लगी रहे. ये बस कुछ लोगों की टीम थी जो बनारस गए और फ़िल्म शूट करके वापस आ गए.

https://www.instagram.com/p/CGU7jg4D0WM/?hl=en

हुमा के अलावा ऋचा चड्ढा भी अपनी फ़ीस को लेकर पहले बता चुकी हैं,

अनुराग कश्यप ने मुझ पर विश्वास दिखाया और इसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं. मैंने इस तरह के ब्रेक और फ़ीस की उम्मीद भी नहीं की थी. ये फ़िल्म कल्ट हिट साबित हुई. मैं आज जो भी हूं वो इसी फ़िल्म का नतीज़ा है. मुझे इसके दोनों पार्ट के लिए 2.5 लाख रुपये दिये गए थे.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा मनोज वाजपेयी के उस ग़ुस्से का, जब उन्होंने अनुराग कश्यप को पत्थर लेकर दौड़ाया था

आपको बता दें, ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, रीमा सेन, पीयूष मिश्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, विनीत कुमार सिंह, अनुरीता झा, तिग्मांशु धूलिया, विपिन शर्मा, ज़मील ख़ान, यशपाल शर्मा, ऋचा चड्ढा और हुमा क़ुरैशी मुख्य किरदारों में नज़र आए थे. मनोज बाजपेयी-स्टारर ये फ़िल्म अनुराग कश्यप की अब तक की सबसे महंगी प्रोडक्शन है. फ़िल्म में 350 से अधिक कलाकार थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल