फ़ेम और शोहरत की अपनी कीमत होती है. वो सितारे जो सफ़लता की ऊंचाइयों की छूते हैं, अकसर अपनी प्राइवेट लाइफ़ को खो देते हैं. उनकी पूरी ज़िन्दगी लोगों के लिए एक ख़बर बन जाती है.
सफ़लता भी स्थायी नहीं होती, उतार-चढ़ाव हर एक्टर को देखना पड़ता है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ज़िन्दगी भी कुछ ऐसी ही है, जिसके बारे में उन्होंने पहली बार खुल कर बात की है. एक तरफ जहां ज़्यादातर स्टार्स अपने डर के बारे में बात करने से कतराते हैं, वहीं अनुष्का ये मानने में बिलकुल नहीं झिझकतीं की उनकी ज़िन्दगी में भी कुछ डर हैं.
अनुष्का ने कहा कि हर किसी की तरह उनकी ज़िन्दगी में भी कुछ डर हैं. इस इंडस्ट्री में हर किसी की ज़िन्दगी ऐसी ही है. इसका कई लोग फ़ायदा भी उठाते हैं. उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही इस इंडस्ट्री को समझ लिया था. यहां लोग खुद आपको इनसिक्योर फ़ील करा कर मज़ा लेते हैं.
इसके साथ ही अनुष्का ने कहा कि अकसर एक्टर्स एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. मुझे डर तो लगता है, लेकिन मैं अपने डरों को अपने फैसलों पर कभी हावी नहीं होने देती. मैं कोशिश करूंगी कि भविष्य में भी ये डर मेरे काम के आड़े न आयें.
इन दिनों अनुष्का अपनी फ़िल्म ‘हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में लगी हैं.