अनुष्का-विराट के रिसेप्शन में खूब जमा रंग, जब मुंह में नोट दबा कर मस्त अंदाज़ में नाचीं अनुष्का

Komal

विराट और अनुष्का के रिसेप्शन के वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके इटली में शादी रचाने से नाराज़ लोगों ने उनके देशप्रेम पर सवाल उठाये थे, लेकिन दोनों ने रिसेप्शन में जो भांगड़ा किया है, उसे देख कर सब समझ गए होंगे कि दिल से दोनों पूरे देसी हैं.

गुरुवार को दिल्ली में विराट और अनुष्का का रिसेप्शन हुआ था. वैसे तो दोनों के डांस ने समां बांध दिया था, लेकिन महफ़िल लूटी अनुष्का ने.

उनके रिसेप्शन में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने शिरक़त की. अनुष्का ने लाल बनारसी साड़ी पहनी और सिन्दूर, गजरा, बिंदी लगाए बहुत ख़ूबसूरत लगीं.

एक वीडियो में वो मुंह में नोट दबा कर मस्त अंदाज़ में नाचती नज़र आ रही हैं.

है न अनुष्का बिलकुल देसी!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”