प्रेग्नेंसी में अनुष्का शर्मा ने किया Head Stand, वायरल हुई ये ख़ूबसूरत तस्वीर

Maahi

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगले साल जनवरी में पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. ये स्टार कपल अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद उत्साहित भी है.

अनुष्का शर्मा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फ़ैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बार भी अनुष्का ने एक बहद ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अनुष्का शीर्षासन करती दिखाई पड़ रही हैं और विराट उनकी मदद कर रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है. 

इस तस्वीर के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ये ‘Hands-Down’ (Legs Up) एक्सरसाइज बेहद मुश्किल होती है. लेकिन अब योग मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसे सभी आसन करती रह सकती हूं जिनमें बहुत ज्यादा ट्विस्ट करना या बहुत ज्यादा आगे झुकना नहीं है, लेकिन सटीक और जरूरी सपोर्ट के साथ.  

ख़ासकर शीर्षासन जिसे मैं कई सालों से करती आ रही हूं, इसके लिए मैंने दीवार को सहारे के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इस दौरान मेरे पति मुझे संतुलन बनाने में मदद कर रहे हैं, ताकि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा मिल सके’.  

अनुष्का ने आगे लिखा, ये मैंने अपने योगा टीचर के संरक्षण में किया है जो कि इस सेशन के दौरान पूरे वक्त मेरे साथ थीं. मुझे बेहद ख़ुशी है कि मैं प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी प्रैक्टिस जारी रख पा रही हूं.  

बता दें कि इस तरवीर को अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”