कुछ दिनों पहले ही अनुष्का शर्मा की फ़िल्म परी का टीज़र आया था और इस टीज़र ने थोड़ी-सी आस जगाई कि भारतीय दर्शकों को बॉलीवुड से एक अच्छी हॉरर फ़िल्म देखने को मिल सकती है.
अब फ़िल्म का ट्रेलर आया है. ये कहना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन ट्रेलर देख कर इतना तय है कि ये फ़िल्म लोगों को डराने वाली है.
प्रोसित सेन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अनुष्का का किरदार काफ़ी Twists से भरा है. कहीं वो विक्टिम लग रही हैं, तो कहीं भूत. फ़िल्म में उनके साथ बांग्ला सिनेमा के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर परमब्रत चटर्जी भी हैं.
इस फ़िल्म को लेकर जितने उत्सुक हम हैं, उतने ही विराट कोहली. विराट ने ट्विटर और फेसबुक पर फ़िल्म का ट्रेलर शेयर किया है.
अब आप भी देख लीजिए:
होली में आ रही है परी.