जिसका हमें था इंतज़ार, वो ‘परी’ आ गयी… इस ट्रेलर में अनुष्का शर्मा से सच में डर लगने लगा है

Akanksha Thapliyal

कुछ दिनों पहले ही अनुष्का शर्मा की फ़िल्म परी का टीज़र आया था और इस टीज़र ने थोड़ी-सी आस जगाई कि भारतीय दर्शकों को बॉलीवुड से एक अच्छी हॉरर फ़िल्म देखने को मिल सकती है.

Wionews

अब फ़िल्म का ट्रेलर आया है. ये कहना थोड़ी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन ट्रेलर देख कर इतना तय है कि ये फ़िल्म लोगों को डराने वाली है.

प्रोसित सेन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अनुष्का का किरदार काफ़ी Twists से भरा है. कहीं वो विक्टिम लग रही हैं, तो कहीं भूत. फ़िल्म में उनके साथ बांग्ला सिनेमा के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर परमब्रत चटर्जी भी हैं.

Hindustan Times

इस फ़िल्म को लेकर जितने उत्सुक हम हैं, उतने ही विराट कोहली. विराट ने ट्विटर और फेसबुक पर फ़िल्म का ट्रेलर शेयर किया है.

अब आप भी देख लीजिए:

Source: Clean Slate Films 

होली में आ रही है परी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”