पसूड़ी की भसूड़ी: क्या अरिजीत सिंह ने स्कूल के लिए फ़ंड जुटाने के लिए गाया है ‘पसूरी’ का रीमेक?

Maahi

Pasoori Song Controversy: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फ़िल्म सत्य प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) अभी से ही सुर्ख़ियों में है. फ़िल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है. लेकिन रिलीज़ से पहले फ़िल्म अपने एक गाने को लेकर विवाद में आ गई है. दरअसल, इस फ़िल्म के लिए पाकिस्तानी सुपरहिट सॉन्ग ‘पसूरी’ का रीमेक किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: जानिये आख़िर क्यों सेंसर बोर्ड ने ’72 हूरें’ फ़िल्म के ट्रेलर को सर्टिफ़िकेट देने से किया है इंकार

Youtube

दरअसल, पाकिस्तानी सॉन्ग का इंडियन वर्जन ‘पसूरी’ सिंगर अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने मिलकर गाया है. रीमेक के लिए टी-सीरीज़ ने इसके ओरिजिनल मेकर्स को क्रेडिट भी दिया है. बावजूद इसके गाने को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस गाने ने सिंगर अरिजीत सिंह की नीदें उड़ा दी हैं.

इंडियन वर्जन ‘पसूरी’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही सिंगर अरिजीत सिंह और बाकी टीम जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रही है. ट्रोलिंग के बाद हाल ही में अरिजीत सिंह के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से कई जवाब दिए गए. इन ट्वीट्स में बताया गया कि ‘पसूरी’ गाने का रीमेक क्यों किया गया है और इसकी असल वजह क्या थी?

आख़िर इन ट्वीट्स में क्या लिखा था

अरिजीत सिंह के नाम से बने इस अकाउंट से कई गए ट्वीट्स में लिखा है कि, ‘गाने के मेकर्स टी-सीरीज़ ने उनसे वादा किया है कि वो ज़रूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे. इसलिए वो गाने के लिए ‘थोड़ा गाली खा लेंगे तो चलेगा’. इन ट्वीट्स के बाद लोग अरिजीत की नेकदिली की जमकर तारीफ़ करने लगे और इंडियन वर्ज़न ‘पसूड़ी’ को सपोर्ट करने लगे.

क्या है इन ट्वीट्स की असल सच्चाई?

दरअसल, सच्चाई तो ये है कि अरिजीत सिंह के नाम से बना ये Twitter अकाउंट फ़र्ज़ी है. इसे 107.2K लोग फ़ॉलो भी करते हैं. लेकिन अरिजीत केवल Instagram और Facebook का इस्तेमाल करते हैं. वो एक प्राइवेट इंसान हैं. अमूमन कॉन्ट्रोवर्सी में दखल देना या कमेंट करना उनके नेचर में नहीं है. हालांकि, इस मामले में अब तक अरिजीत सिंह का कोई जवाब नहीं आया है.

ये भी पढ़िए: ये सुपरस्टार बना 200 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल