विलेन के रोल में बेस्ट लगते हैं अर्जुन रामपाल, इन 5 किरदार में देखकर यही कहोगे आप

J P Gupta

Arjun Rampal Best Roles: अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में से एक हैं. इनकी पहली फ़िल्म थी ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’. वो लगभग 2 दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.

Koimoi

वैसे तो इन्हें अधिकतर रोमांटिक हीरो के किरदार में देखा गया है लेकिन नेगेटिव रोल में भी ये ख़ूब जंचते हैं. चलिए इसी बात पर जानते हैं अर्जुन रामपाल के बेस्ट नेगेटिव रोल्स के बारे में जिन्होंने इनकी एक्टिंग को दिया नया क्लेवर. 

Arjun Rampal Negative Roles

ये भी पढ़ें: लालसिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर ख़ान की ये 10 फ़िल्में भी हॉलीवुड मूवीज़ की रीमेक हैं

1. ओम शांति ओम (Om Shanti Om)  

Rediff

दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ ख़ान की इस मूवी में इन्होंने मुकेश नाम के खलनायक का रोल निभाया था. पीछे की तरफ झुके हुए बाल, पावर ड्रेसिंग और मुंह से लटकती सिगरेट – मुकेश में 80 के दशक के क्लासिक बॉलीवुड खलनायक के सभी गुण थे. एक बेरहम विलेन का इनके इस किरदार से सबको नफरत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान से लेकर अक्षय कुमार तक, जानिए इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की पहली और लेटेस्ट मूवी की Fees

2. धाकड़ (Dhaakad)  

India Ahead

फ़िल्म ‘धाकड़’ में अर्जुन रामपाल ने हमें एक और खलनायक दिया रूद्रवीर. एक हथियार और मानव तस्कर. वो ऐसी जगह से आता है, जहां से उसका सब कुछ छीन लिया गया है. वो जो चाहता है उसे पाने के लिए वो सत्ता विरोधी बन जाता है. वो निर्दयी और शातिर है और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बेरहमी से कुचलने से पहले सोचता नहीं है.

3. डैडी (Daddy)  

 Mid Day

फ़िल्म ‘डैडी’ में अर्जुन रामपाल ने एक गैंगस्टर से राजनेता बने एक शख़्स की भूमिका निभाई थी. वो बिलकुल एक गैंगस्टर की तरह ही दिखते थे चाल ढाल और बोली सेम टू सेम उसके जैसी.  रील और रियल गैंगस्टर में बहुत कम फर्क रह गया था. अरुण गवली के रूप में दिखे अर्जुन का ये रोल भी दर्शकों को पसंद आया था. 

4. एक अजनबी (Ek Ajnabee) 

 Bollywood Life

पहली बार अर्जुन रामपाल ने 2005 में फ़िल्म ‘एक अजनबी’ में एक नकारात्मक किरदार निभाया था. तेजतर्रार कप्तान शेखर वर्मा जो चतुराई से सभी के साथ खेलते हैं जब तक कि ये पता नहीं चलता कि वही मास्टरमाइंड है. अमिताभ बच्चन के साथ अर्जुन रामपाल की ये एक और फ़िल्म थी. इनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

5. रा.वन (Ra.One)  

Tumblr

कोई और अभिनेता ‘रा.वन’ के किरदार को इतना भयावह नहीं बना सका जितना अर्जुन रामपाल ने किया था. इसमें उनके दुष्ट ग्रे चरित्र, उनकी काया, उनके द्वारा किए गए स्टंट और उनके भावों ने हर किसी को उनकी विलेन वाली एक्टिंग की प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया था. 

इनमें से कौन-सा अर्जुन रामपाल का एंटी हीरो वाला रोल आपका पसंदीदा है?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार