कॉमेडी के अलावा सीरियस रोल भी करते हैं ज़बरदस्त, देखिए अरशद वारसी के 8 Non-comic Roles

Nikita Panwar

Arshad Warsi Non-comic Roles: एक्टर अरशद वारसी बॉलीवुड में अपने कॉमिक क़िरदारों के लिए बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक कॉमेडी फ़िल्मों में काम किया है. लेकिन एक एक्टर सिर्फ़ एक किरदार तक सीमित नहीं होता है. वर्सटैलिटी का दूसरा नाम एक्टिंग होती है. ये बख़ूबी अरशद वारसी ने साबित कर दिया. उन्होंने कॉमेडी के अलावा बहुत सी नॉन-कॉमिक फ़िल्मों में भी काम किया है. जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया. आज उनके 55 वें जन्मदिन पर आपको उनके नॉन-कॉमिक क़िरदारों के बारे में बताते हैं. (Arshad Warsi Famous Roles)

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फ़िल्मों के ये 10 डायलॉग्स, सोशल मीडिया पर Memes के तौर पर हैं काफ़ी मशहूर

आइए बताते हैं आपको अरशद वारसी के नॉन-कॉमिक किरदारों के बारे में (Non-comic roles of Arshad Warsi)-

अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं इतने सालों से इंतजार कर रहा था, ओटीटी (OTT ) के कारण मुझे वो मिल गया, जो कॉमेडी के अलावा अन्य भूमिकाएं कर रहा है क्योंकि सिनेमा में मुझे अधिकतर कॉमेडी वाले पार्ट ही मिल रहे थे. “ओटीटी ने मुझे कई सीरियस रोल ऑफर किए हैं, मैं खुश हूं क्योंकि मैं उनमें से ज्यादातर करने वाला हूं.”

1- असुर (वेब सीरीज़)

IMDb

2020 में रिलीज़ हुई ‘असुर’ हिंदू पुराण और मर्डर से जुड़ी एक वेब सीरीज़ है. जिसमें अरशद वारसी एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आए थे. इस वेब सीरीज़ के साथ अरशद ने OTT पर अपना डेब्यू भी किया था. क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ में अरशद ने धनंजय राजपूत का क़िरदार निभाया था. अंत तक अरशद और बाकि क़िरदारों के कारण इस सीरीज़ में दिलचस्पी बनी हुई थी. कह सकते हैं कि अपने पहले ही डेब्यू में अरशद में धमाल मचा दिया था.

Arshad Warsi Non-comic Roles

2- इश्क़िया (Ishqiya)

Indiatvnews

फ़िल्म ‘इश्क़िया’ 2010 में रिलीज़ हुई थी. जिसकी बाद में इसकी सीक्वल भी रिलीज़ हुई. इस ब्लैक कॉमेडी में अरशद ने क्रिमिनल का किरदार निभाया था. जिसमें उनका नाम रज़्ज़ाक हुसैन (बब्बन) था. (Roles of Arshad Warsi)

3- दुर्गामति (Durgamati)

firstpost

फ़िल्म ‘दुर्गामति’ 2020 में रिलीज़ हुई थी. इस हॉरर/थ्रिलर फ़िल्म में अरशद ने मुख्यमंत्री ईश्वर प्रसाद का किरदार निभाया था. फिल्म ईश्वर प्रसाद के साथ शुरू होती है, जो एक राजनेता है. जहां अगर सरकार 6 महीने के अंदर मूर्तियों को ढूंढ नहीं पाई तो उसने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की कसम खाई है.

4- गुड्डू रंगीला (Guddu Rangeela)

bhmpics

फ़िल्म ‘गुड्डू रंगीला’ 2015 में रिलीज़ हुई थी. ये फ़िल्म दो भाइयों पर आधारित है. इस एक्शन ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म में अरशद का नाम रंगीला था.

5- जॉली एलएलबी (Jolly LLB)

koimoi

फ़िल्म ‘जॉली एलएलबी‘ 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म की सीक्वल भी बनी थी. लेकिन ओरिजिनल की बात ही कुछ और थी. इस फ़िल्म में वक़ील जॉली यानी अरशद वारसी की शुरुआती सफ़र के बारे में दिखाया गया है.

6- ज़िला ग़ाज़ियाबाद (Zila Ghaziabad)

Koimoi

2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ज़िला ग़ाज़ियाबाद’ सच्ची कहानी पर आधारित है. ये उस गैंग वॉर की कहानी है जो दो ग्रुप के बीच था. ये 80 से लेकर 90 के दशक तक ग़ाज़ियाबाद में ही रहते थे. अरशद ने इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जो पैसे बनाने के लिए कुछ भी कर सकता है.

7- काबुल एक्सप्रेस (Kabul Express)

IMDb

फ़िल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ 2006 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में अरशद ने एक भारतीय पत्रकार का किरदार निभाया था. ये अरशद के सिनेमाई करियर की सबसे बेस्ट परफॉरमेंस में से एक थी.

8- सहर (Sehar)

Firstpost

फ़िल्म ‘सहर’ 2005 में रिलीज़ हुई थी. ये ड्रामा फ़िल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जहां बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में क्राइम होते हैं और कैसे स्टेट पुलिस उन क्राइम को हैंडल करती है. अरशद ने इस फ़िल्म में एसएसपी का किरदार निभाया था.

अरशद सच में कमाल के एक्टर हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL टीमों से लेकर ICC तक, सबने दी Dhoni को Birthday की बधाई, रैना ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
सतीश शाह: एक ही सीरियल में 55 क़िरदार निभाने वाला वो एक्टर, जिसे फ़िल्म में ‘लाश’ बनकर मिली पहचान
Amit Sadh: फ़ुटपाथ पर सोए, बर्तन धोए, चौकीदारी की… बहुत संघर्षों के बाद स्टार बने अमित साध
करण जौहर की वो 15 अनदेखी तस्वीरें, जिनमें उनके बचपन के साथ जवान बॉलीवुड भी नज़र आएगा
Happy Birthday Rajnikanth: रजनीकांत को स्टाइलिश सुपरस्टार बनाते हैं उनके ये 10 भौकाली अंदाज़
Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली को ‘विराट’ बनाती हैं उनकी ये 10 यादगार पारियां