Arun Govil and Dipika Chikhlia Duo Making a Comeback After 36 years : रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के 1987 में आए हिट टीवी शो ‘रामायण’ (Ramayana) का जितना उस दौर में क्रेज़ था, उतना आज भी है. वो दौर जब टीवी कुछ ही इक्का-दुक्का घरों में दिखाई देता था, उस दौरान भी दूरदर्शन पर आने वाले इस शो को देखने भारी भीड़ उन घरों में जाती थी, जिनके घरों में टीवी होता था. कोरोना वायरस में लगे लॉकडाउन के दौरान जब फिर से ये शो प्रसारित हुआ, तब भी देश-दुनिया से करोड़ों लोगों ने शो को देखा.
इस शो में एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने श्री राम और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhilia) ने मां सीता का किरदार निभाया था. उन्होंने अपने किरदारों को इतनी उम्दा तरीके से निभाया था कि आज भी लोग असल में उनको भगवान मान कर पूजते हैं. अब 36 साल बाद ये जोड़ी आपको छोटे पर्दे पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए भगवान राम को क्यों कहते है ‘आदिपुरुष’, बेहद दिलचस्प हैं श्रीराम से जुड़े ये 10 फ़ैक्ट्स
दीपिका चिखलिया ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, हाल ही में दीपिका चिखलिया ने एक फ़िल्म का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसको देखकर दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो फ़िल्म ‘यूनियन’ का बिहाइंड द सीन वीडियो है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, “अपने हक़ और उस चीज़ के लिए लड़ो, जिससे प्यार है. बीटीएस यूनियन फ़िल्म.”
वीडियो में गुस्से में दिखे अरुण-दीपिका
इस वीडियो में दीपिका और अरुण दोनों ही साधारण वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं. देखने से ये किसी गांव का सीन लग रहा है, जिसमें उनके पीछे काफ़ी सारे गांववाले खड़े हैं. ये दोनों गुस्से में किसी से लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. लोगों के हाथों में कुछ बैनर हैं, जिन पर लिखा है- ये मेरी दुकान है, इसे हम टूटने नहीं देंगे. दीपिका के कैप्शन से साफ़ है कि इस सीन में दोनों गांववालों के अधिकार के लिए किसी से लड़ाई लड़ रहे हैं. फ़िलहाल तो हम अंदाज़ा ही लगा सकते हैं, इस मूवी की असल कहानी तो फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी.
OMG 2 में नज़र आए थे अरुण गोविल
अक्षय कुमार की हाल फ़िलहाल में रिलीज़ हुई फ़िल्म OMG 2 में अरुण गोविल नज़र आए थे. अगर दीपिका चिखलिया की बात करें, तो उनको आख़िरी बार फ़िल्म ‘ग़ालिब‘ में देखा गया था. ये फ़िल्म 23 सितंबर 2022 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि, रामायण के बाद ये पहली बार है, जब दोनों साथ में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें: रामबाण: 1948 में रिलीज़ हुई वो फ़िल्म जिसे झेलना पड़ा था जनता का तगड़ा विरोध, कहानी थी रामायण पर आधारित