बच्चन साहब का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ लगातार टीआरपी में बना हुआ है. हर दिन शो से जुड़ी कुछ न कुछ रोचक कहानियां सामने आती रहती हैं. इस बार का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, बीते बुधवार महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पंडित हरिओम शर्मा पहुंचे, जो गुरुवार को पहले ही सवाल पर शो से बाहर भी हो गये.
अजीब बात ये है कि इस दौरान पंडतिजी के पास पूरी तीन लाइफ़लाइन पड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया और ग़लत जवाब दे दिया. बदकिस्मती से वो 10 हज़ार रुपये भी जीत कर न जा सके.
पंडितजी जिस सवाल पर हो गये आउट:
ये सवाल सुनने के बाद पंडित हरिओम शर्मा ने थोड़ी देर तक कुछ सोच-विचार किया, उन्हें लगा होगा कि उनका तुक्का फ़िट बैठ जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ और अंत में उनका जवाब ग़लत निकला.
क्योंकि हॉट सीट पर पंडतिजी थे. इसलिये लोगों के मन में उन्हें लेकर जिज्ञासा थी. ऐसा सिर्फ़ आम जनता के साथ ही नहीं, बल्कि बच्चन साहब के साथ भी था. बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन पंडितजी से पूछते हैं कि ‘हमने सुना है कि धर्म और वेद शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी आप ज्योतिष विद्या भी करते हैं’. बिग बी के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया, ‘भागवत, रामकथा, अनुष्ठान, यज्ञ और ज्योतिष ये काम हैं.’ पंडितजी का जवाब जनाने के बाद बच्चन साहब उनसे पूछते हैं कि अच्छा आप ये जानते हैं कि आपके भविष्य में आज के बारे में क्या लिखा हुआ है?
इसके जवाब में पंडित हरिओम शर्मा कहते हैं कि उन्हें ये पता था कि वो आज हॉट सीट तक पहुंचेंगे. इतना ही नहीं, इस बारे में उन्होंने सुबह लोगों को बताया भी था. उन्होंने कहा और उनकी ये भविष्यवाणी बिलकुल सही साबित हुई. इसके बाद बच्चन साहब ने एक श्लोक भी कहा.
ये क्लिप देखिये:
पंडितजी तो शो से हार कर चले गये, लेकिन आप भी याद रखना कि अगर ज्योतिष अपना भविष्य नहीं बता सकते, तो आपके बारे में क्या ही बोलेंगे?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.