आयोध्या में आयोजित रामलीला की पूरी जानकारी, देखिये कौन एक्टर निभा रहे हैं कौन सा किरदार

Akanksha Tiwari

आयोध्या के लक्ष्मण किला पर रामलीला का आयोजन शुरू हो चुका है. कोविड-19 की वजह से भक्तों के लिये रामलीला का प्रसारण वर्चुअल किया जा रहा है. ताकि भक्तजन रामलीला का आनंद भी ले सकें और महामारी फैलने का डर भी न हो. भक्तजन रामलीला नवरात्री तक रोज़ाना शाम 7 से बजे 10 तक दूरदर्शन पर देख सकते हैं.

आइये अब ये जानते हैं कि आयोध्या में आयोजित भव्य राम लीला में कौन से सेलिब्रिटी किस किरदार में हैं.

1. भारतीय जनता पार्टी के नेता और अभिनेता मनोज तिवारी रामलीला में अंगद का किरदार निभा रहे हैं. 

jagran

2. विंदू दारा सिंह को भगवान हनुमान का रोल दिया गया है. 

indiatoday

3. भोजपुरी एक्टर रवि किशन भरत का किरदार निभा रहे हैं. 

abplive

4. रजा मुराद को अहिरावण का रोल दिया गया है. 

patrika

5. अभिनेता असरानी नारद मुनी के किरदार में हैं. 

moneycontrol

6. राकेश बेदी को आप विभीषण के रोल में देख सकते हैं. 

moneycontrol

7. शाहबाज़ ने रावण के किरदार को जीवंत किया है. 

amarujala

8. सोनू डागर राम का रोल निभा रहे हैं.

9. कविता जोशी को सीता माता के रूप में देखेंगे.

दशहरा के मौक़े पर रामलीला का प्रसारण 14 भाषाओं में किया जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू हुई रामलीला 25 अक्टूबर को ख़त्म होगी. दूरदर्शन के अलावा आप इसे Youtube पर भी देख सकते हैं. चलो ये रामलीला भी याद रहेगी. उम्मीद है कि 2021 की रामलीला सामने से जाकर देख पायें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”