रॉयल लाइफ़ जीते हैं आयुष्मान ख़ुराना, करोड़ों से कम नहीं है इनके Luxury Items की कीमत

Nikita Panwar

(Ayushman Khurana Luxury Items): “संघर्ष जितना लंबा होगा, सफलता उतनी ही शानदार होगी।” आयुष्मान की आलीशान ज़िंदगी पर ये लाइन फिट बैठती है. एक्टर आयुष्मान ख़ुराना बी-टाउन के सबसे वर्सटाइल एक्टर माने जाते हैं. जिन्हें एक्टिंग के साथ-साथ अच्छा गाना और डांस करना भी आता है. जब आयुष्मान रोडीज़ में आये थे, तब कोई भी उन्हें नहीं जानता था. लेकिन, आज आयुष्मान अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के लिए फ़ेमस हैं. हाल ही में आयुष्मान की नयी फ़िल्म “अनेक” का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसमें वो एक अंडरकवर कॉप का रोल निभा रहे हैं. अब ज़ाहिर सी बात है कि इतने बड़े एक्टर हैं, तो उनकी लाइफ़स्टाइल भी काफ़ी लग्ज़री होगी. तो चलिए आयुष्मान ख़ुराना के कुछ Luxury Collections से रू-ब-रू कराएंगे. जिनकी क़ीमत करोड़ों में हैं.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की Luxury Cars में घूमती हैं जाह्नवी कपूर, एक कार में है मसाज करने की सुविधा

नज़र डालते हैं आयुष्मान खुराना Luxury Collections पर- (Ayushman Khurana Luxury Items) 

मुंबई में हैं करोड़ों का घर (Ayushman Khurana’s House)

hindustantimes
hindustantimes

आयुष्मान खुराना और उनके छोटे भाई अपारशक्ति ख़ुराना ने मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में दो घर ख़रीदे हैं. जिनकी क़ीमत और तस्वीरें दोनों देख के आपके होश उड़ जायेंगे. आयुष्मान के घरों की क़ीमत 19 करोड़ और 7 करोड़ रुपए है. इस पूरे घर में 4 कार पार्किंग है और 7 बेडरूम थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस घर की स्टैम्प ड्यूटी 96.50 लाख़ थी.  

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर के पास हैं ये 8 Luxury Cars, क़ीमत जानकर आप भी बोलेंगे ‘झकास’

आयुष्मान की गाड़ियों का कलेक्शन भी है ज़बरदस्त (Ayushman Khurana’s Car Collection) 

आयुष्मान के पास कुल 5 गाड़ियां हैं. जिनकी क़ीमत करोड़ों में है.

1- Mercedes-Maybach GLS. 

carmag

जिसकी क़ीमत 2.42 करोड़ है. इस कार में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है. जो 350 बीएचपी की पावर और 730 एनएम का पीक टॉर्क देता है.

2- Mercedes Benz S Class.

financialexpress

जिसकी क़ीमत 1.38 करोड़ है. यह गाड़ी 250 kmph की रफ़्तार से दौड़ती है.

3- BMW 3-Series.

autocarindia

जिसकी क़ीमत 46.84 लाख है. इस कार में 2.0 लीटर ट्र्बोचार्ज्ड 4 सिलिंडर इंजन है. जो 187 एचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क देता है.

4- Audi A4.जिसकी क़ीमत 41.50 लाख है.

autocarindia

5- Nissan Datsun Go. जिसकी क़ीमत 4.03 लाख है.

carandbike
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”