17 साल पहले आयुष्मान ख़ुराना बनना चाहते थे सिंगिंग रियैलिटी शो स्टार, पलाश सेन ने फ़ोटो की शेयर

Abhay Sinha

आयुष्मान ख़ुराना हर किसी के चहेते हैं. देश में उनकी ज़बरदस्त फ़ैन फॉलोइंग है. सब जानते हैं कि आयुष्मान को एक्टिंग के साथ-साथ गायकी का भी काफ़ी शौक है. लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि उन्होंने इस शौक को पूरा करने के लिए बाक़ायदा एक सिंगिंग रियैलिटी शो में हिस्सा लिया था. इस बात का ख़ुलासा ख़ुद शो पर जज रहे पॉप रॉक बैंड Euphoria के सिंगर डॉ. पलाश सेन ने अपने ट्वीट में किया है. उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है. 

twitter

पलाश ने लिखा, ‘2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था. वो पॉपस्टार्स शो में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था. वो शो तो नहीं जीत सका, लेकिन उसने मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था.’ 

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज उनकी नई फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. वो निश्चित रूप से भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं. आयुष, लव यू माय ब्रो. तुम पर गर्व है.’ 

indianexpress

बता दें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान ख़ुराना की फ़िल्म गुलाबो सिताबो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुई है. ये फ़िल्म लखनऊ के रहने वाले एक किरायेदार और मकान मालिक के बीच नोकझोंक पर बेस्ड है. फ़िल्म का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया है. शुजीत इसके पहले आयुष्मान को उनकी पहली फ़िल्म विक्की डोनर और बिग बी की 2015 की फ़िल्म पीकू में निर्देशित कर चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”