शानदार एक्टर, बेहतरीन सिंगर, ज़बरदस्त एंकर, वज़नदार और रुहदार कम्पोज़र आयुष्मान ख़ुराना इस समय बॉलीवुड का सबसे चमकता सितारा हैं. ‘विकी डोनर’ फ़िल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान को आज छोटी फ़िल्मों का बड़ा स्टार माना जाता है. कम बजट की फ़िल्मों को अपनी शानदार एक्टिंग से हिट कराना कोई उनसे सीखे. आयुष्मान बॉलीवुड के वो कलाकार है, जो ऑलराउंडर हैं.
हाल ही में आयुष्मान को उनकी शानदार एक्टिंग के चलते फ़िल्म ‘अंधाधुन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. आयुष्मान ने अपनी ख़ुशी को जताते हुए एक कविता साझा की, जिसमें उन्होंने मुंबई आने से पहले से लेकर अबतक की पूरी कहानी लिखी है.
आपको बता दें, आयुष्मान अकसर ही कविताएं लिखते रहते हैं, जो साबित करती हैं कि इनकी एक्टिंग और गायकी की तरह कविताएं भी सीधे दिल पे लगती हैं. आप नीचे पढ़ सकते हैं.
इनकी आने वाली फ़िल्मों में शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, गुलाबो सिताबो और ड्रीम गर्ल शामिल हैं.