एक जेंटलमैन की परिभाषा क्या होनी चाहिए, बता रहे हैं संजीदा एक्टर आयुष्मान खुराना इस कविता में

J P Gupta

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं. उनकी फ़िल्में ही नहीं उनके गाने और कविताएं भी लोगों को ख़ूब पसंद आती हैं. वो एक ऐसे कलाकर हैं, जिनके लिए कहा जा सकता है Man With Golden Heart. य़कीन न आए तो इंटरनेट पर वायरल हो रहा उनका ये वीडियो देख लीजिए. इस वीडियो में वो एक जेंटलमैन असल में कैसा होता है, ये बता रहे हैं.

इसकी शुरुआत वो इससे करते हैं कि एक मर्द को लेकर हम कैसी रूढ़िवादी सोच रखते हैं.

फिर वो बताते हैं कि एक आदमी को कैसा होना चाहिए. 

फिर वो बताते हैं कि एक मर्द को वो जैसा है वैसा ही रहना चाहिए. 

समाज को भी एक मर्द को वैसा ही स्वीकार करना चाहिए जैसा वो है. 

एक जेंटलमैन को बड़ी ही ख़ूबसूरती से बयां करती आयुष्मान की इस कविता को आप यहां सुन सकते हैं.

 क्या आप आयुष्मान खुराना से सहमत हैं? अपने विचार कमेंट बॉक्स में सेंड करिये. 

नोट: इस कविता को आयुष्मान खुराना ने नहीं लिखा है. इसे गौरव सोलंकी ने शब्दों में पिरोया है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”