आयुष्मान ख़ुराना… वो अभिनेता जो सालों साल मेहनत करने के बाद फ़र्श से अर्श तक पहुंचा.
आयुष्मान अपने ज़बरदस्त, आउट ऑफ़ द बॉक्स रोल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पहली फ़िल्म स्पर्म डोनेशन पर की वो भी उस समय जब इस पर खुलकर बात भी नहीं होती थी. रिस्क लेने में माहिर ये अभिनेता आज लाखों के दिल में फ़ोरेवर वाला कोना हासिल कर चुका है.
ट्विटर पर आयुष्मान ने आज #AskAyushmann के साथ ये ट्वीट करके कहा,
‘बहुत वक़्त हो गया ट्विटर चैट किए हुए. आज मौका भी है दस्तूर भी. #AskAyushmann ‘
दनादन लोगों ने सवाल दाग़े.
एक शख़्स ने ट्वीट करके ये पूछ दिया-
आयुष्मान भी कहां पीछे रहने वाले थे वो जवाब दिया जो इस ट्विटर वाले ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा-
आयुष्मान के जवाब पर लोगों का रिएक्शन-
आयुष्मान की अगली फ़िल्म ‘बाला’ 8 नवंबर को को रिलीज़ होगी.