12 बार इन बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी एक्टिंग नहीं, बल्कि बयानबाज़ी से सनसनी मचा कर बटोरीं सुर्खियां

Akanksha Tiwari

मीडिया हो या जनता बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) की लाइफ़ पर हर किसी की नज़र होती है. इसलिये स्टार्स की लाइफ़स्टाइल अक़सर सुर्खियां बन जाती हैं. हालांकि, कई स्टार्स अपनी ज़ुबान के कारण भी लाइमलाइट में आ जाते हैं. मीडिया इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे-ऐसे बयान दे जाते हैं कि बाहर कोहराम मच जाता है. अब ऐसा वो धोखे से करते हैं या फिर हेडलाइन में आने के लिये, ये वो ही जानें.  

हमने तो बस Celebs की बेतुकी बयानबाज़ी की लिस्ट निकाल ली है. पढ़िये, जल्दी-जल्दी में ये लोग क्या कह गये.  

1. सलमान ख़ान 

‘मैं वर्जिन हूं. मैं ख़ुद को उसके लिये बचा कर रखूंगा, जिससे मैं शादी करूंगा.’  

garhwalpost

2. शाहिद कपूर  

‘अगर मेरे निर्देशक चाहते हैं कि मैं एक गाय या भैंस के साथ अभिनेता के रूप में काम करूं, तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं.’

bollywoodhungama

3. सिद्धार्थ मल्होत्रा  

”SOTY’ में आलिया भट्ट को Kiss करना काफ़ी बोरिंग था. मैं ऑन स्क्रीन दीपिका पादुकोण को Kiss करना चांहूगा. उम्मीद है कि लोगों को मज़ा आयेगा और मुझे भी.’

twimg

4. आमिर ख़ान  

‘शाहरुख़ मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बिस्कुट खिला रहा हूं. इससे ज़्यादा मुझे क्या चाहिये.’  

indiatimes

5. महेश भट्ट  

‘अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.’  

blogspot

6. सोनम कपूर  

‘अगर कोई बदसूरत दिखता है. इसका मतलब ये नहीं है कि वो अभिनय कर सकता है.’

bollywoodhungama

7. नसीरुद्दीन शाह 

‘मैं फ़रहान अख़्तर की फ़िल्मों की परवाह नहीं करता.’

telugu360

8. जया बच्चन  

‘अगर शाहरुख़ ख़ान ने मेरी मौजदूगी में ऐश्वर्या को लेकर कोई भी बेतूका बयान दिया, तो मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी.’  

filmibeat

9. दीपिका पादुकोण  

‘मैं रणबीर कपूर को कंडोम का एक पैकेट गिफ़्ट करना चाहूंगी, क्योंकि वो उसका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करता है.’

indianexpress

10. करीना कपूर ख़ान 

‘ऐश्वर्या के साथ मेरी तुलना करने का कोई मतलब नहीं है, हम दो अलग-अलग पीढ़ियों से हैं.’ 

dnaindia

11. आशुतोष गोवारिकर 

‘प्रियंका, I Love You, लेकिन मुझे नहीं पता कि आपको सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कैसे मिला, जबकि ऐश्वर्या को भी ‘जोधा अकबर’ के लिए उसी श्रेणी में नामांकित किया गया था.’

tosshub

12. सलीम ख़ान  

सलमान और शाहरुख़ कभी दोस्त नहीं हो सकते.

sifetbabo

देखा न इन बड़े-बड़े स्टार्स ने अपने को-स्टार्स के लिये क्या-क्या कहा. वो भी ऐसी बातें, जिनका कोई सेंस नहीं बन रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”