अब शादी और Kitty Party में दिखेंगी अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना प्रिंट की साड़ियां

Sanchita Pathak

Baahubali 2: The Conclusion ने 625 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. 2015 से देशवासियों को जिस सवाल का जवाब चाहिए था, वो आखिर मिल ही गया है. Baahubali की रिलीज़ के बाद से ही हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब फ़िल्म के सिक्वल के साथ ही लोगों ने चैन की सांस ली. पर फ़िल्म के साथ ही फ़िल्म की Merchandise भी रिलीज़ की गई है.

Google

बिल्कुल सही पढ़ा आपने, बाहुबली के ऊपर ही बाहुबली साड़ियां भी बाज़ार में उपलब्ध हैं.

फ़िल्म के पोस्टर को इन साड़ियों पर प्रिंट किया गया है. फ़िल्म को वो पोस्टर तो याद ही होगा आपको, अमरेन्द्र बाहुबली और देवसेना वाला, इसी पोस्टर को साड़ियों पर प्रिंट किया गया है. कुछ साड़ियों पर अमरेन्द्र बाहुबली की युद्ध पर जाती हुई तस्वीर भी छापी गई है.

बाहुबली को शायद युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. फ़िल्म की कहानी और स्पेशल इफ़ेक्ट्स हॉलीवुड को टक्कर देने के लायक हैं. जय महेश्मति!

Source: Scoop Whoop

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”