Messenger of God के नाम से मशहूर, गुरमीत राम रहीम सिंह जी ने अपनी हिट फ़िल्मों से बॉक्स ऑफ़िस के रूल बदल दिए. वो साल भर में एक न एक फ़िल्म लॉन्च कर ही देते हैं. इस बार भी बड़े दिनों की खामोशी के बाद उनकी नयी फ़िल्म का पोस्टर आया है. फ़िल्म का नाम है जट्टू इंजीनियर.
वैसे जट्टू इंजीनियर 19 मई को रिलीज़ होगी, अभी इसका पोस्टर आया है. पोस्टर आया और आते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. जिन्हें बाबाजी की फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, वो तब तक ये गाना देखें: