बाबा राम रहीम सिंह जी इंसान के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने भी रखे फ़िल्मी दुनिया में अपने कदम

Sumit Gaur

MSG के नाम से मशहूर बाबा राम रहीम सिंह जी इंसान को आप फ़िल्म में एक्शन और रोमांस करते हुए देख ही चुके होंगे. बाबा राम रहीम सिंह जी के नक़्शे-क़दमों पर चलते हुए अब योग गुरु बाबा रामदेव भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.

ख़बरों के मुताबिक, रियलिटी शोज़ में दिखाई दे चुके बाबा रामदेव 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘ये है इंडिया’ के देशभक्ति गाने ‘सइयां सइयां’ में दिखाई देंगे. इस गाने को तपेश पंवार ने लिखा है जबकि जावेद अली ने इसे अपनी खुबसूरत आवाज़ से सजाया है.

इस फ़िल्म के बारे में बाबा रामदेव का कहना है कि ‘करोड़ो की आबादी वाले जिस देश में वेद लिखे गए उसके बारे में बहुत से लोगों के अंदर भ्रान्ति है कि हिंदुस्तान सिर्फ़ सांप और सपेरों का देश है.’

इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि ‘हिंदुस्तान के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो दुनिया का नेतृत्व कर सके. मैंने बहुत सोचा और आख़िरकार इस नतीजे पर पहुंचा कि मुझे ऐसी फ़िल्म को बढ़ावा देना चाहिए. मेरा कहना है कि हर हिंदुस्तानी को एक बार ये फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए.’

फ़िल्म के निर्देशक हर्ष का कहना है कि ‘मैं बाबा जी का आभारी हूं उन्होंने हमारी फ़िल्म को अपना समर्थन दिया. मुझे नहीं लगता कि हमारी फ़िल्म के लिए उनसे अच्छा कोई चेहरा हो सकता.’

Feature Image Source: indianexpress

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”