Baba Siddique Iftar Party Photos: शाहरुख़ से लेकर शहनाज़ गिल तक, ये 20 Celebs हुए पार्टी में शामिल

Sachin Adgaonkar

Baba Siddique Iftar Party: भारत समेत पूरी दुनिया में इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में रमजान माह में इफ़्तार पार्टियां होना आम बात है. कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी हमेशा से ही मशहूर रही है. इस साल भी बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party 2022) सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंड कर रही है. इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि इस इफ़्तार पार्टी में कई बड़ी-बड़ी नामी-गिरामी हस्तियों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स का शामिल होना.

financial express

ऐसे में आपके मन में ये सवाल आना लाज़मी है कि आख़िर ये बाबा सिद्दीकी है कौन (Who is Baba Siddique)? और उनकी इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party) में कौन-कौन से सेलेब्स आए थे?

ये भी पढ़ें:- देखिए रणबीर-आलिया की शादी की सादगी और नज़ाकत भरी फ़ोटोज़, ख़ूबसूरत दिख रही हैं Alia   

Baba Siddique Iftar Party

कौन है बाबा सिद्दीकी?

wionews

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) मुंबई के मशहूर कांग्रेस नेता है जो लगातार 3 बार मुंबई के बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक और 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री (खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और FDA राज्य मंत्री) रहे हैं. 2013 में बाबा सिद्दीकी सुर्खियों में रहे थे क्योंकि उस वक्त दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच मुंबई में किसी ज़मीन के टुकड़े को लेकर बीच विवाद हुआ था. तब उन्हें ‘D कंपनी’ के मालिक और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने धमकी देते हुए कहा था, राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फ़िल्म बनवा दूंगा, ‘एक था MLA…!’

indiatoday

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) इसके बाद 2017 में चर्चा में आए थे, जब उनके घर पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने मनी लॉड्रिंग मामले के चलते छापा मारा था. उस दौरान ED ने बाबा सिद्दीकी के अलावा 5 और जगहों पर भी छापा मारी की था. 

bandrabuzz

बाबा सिद्दीकी हर साल रमज़ान के पाक महीने में अपने सभी खास दोस्तों को इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party) देते हैं. जहां पर B-Town की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल होती हैं. बाबा सिद्दीकी ही वो शख़्स हैं जिन्होंने सलमान ख़ान और शाहरुख ख़ान की एक बार फिर से दोस्ती करवाई थी. यही से हम अंदाजा लगा सकते है की बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड सितारों से कितने नजदीकी संबंध हैं.

चलिए जानते हैं इस साल बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी में कौन-कौन से सितारों ने लगाई हाज़िरी-

1. सलमान ख़ान

Indian express

2. शाहरुख ख़ान

bollywoodlife

3. संजय दत्त

Indian express

4. ज़रीन ख़ान

bollywoodlife

5. शिल्पा शेट्टी

bollywoodlife

Baba Siddique Iftar Party

6. हरनाज़ कौर संधू

Indian express

7. हिना ख़ान

Indian express

8. आमना शरीफ़  

Indian express

9. रश्मि देसाई

Indian express

10. उर्वशी ढोलकिया

Indian express

11. आयुष शर्मा और उनकी पत्नी अर्पिता ख़ान शर्मा

Indian express

12. करण सिंह ग्रोवर

Indian express

13. अयाज़ ख़ान और उनकी पत्नी अमीश ख़ान

Indian express

14. अदा शर्मा

bollywoodlife

15. अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन

bollywoodlife

16. ईशा गुप्ता

bollywoodlife

17. सना ख़ान और उनके पती

bollywoodlife

18. तमन्नाह – 

gulte

19. शहनाज़ गिल 

bollywoodlife

20. निक्की तंबोली

bollywoodlife

बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar Party 2022) में ये नामी हस्तियां शामिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें:-  शादी के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मिलेंगे ये 14 नए रिश्ते

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”