बॉलीवुड में मेथड एक्टिंग को फिर से ज़िंदा करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम उन एक्टर्स के बीच गिना जाता है, जिनके नाम से दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे चले आते हैं. लोगों के बीच फैज़ल के नाम से मशहूर हो चुके नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं.
इस बार नवाज़ुद्दीन फिर अपने चिर-परिचित अंदाज़ के साथ ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ में दिखाई देंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन कुषाण नंदी कर रहे हैं, जिसमें नवाज़ के साथ दिव्या दत्ता भी दिखाई देंगी. फ़िल्म रिलीज़ की तारीख़ 25 अगस्त राखी गई है. फ़िलहाल इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.