प्रियंका चोपड़ा की 20 ऐसी तस्वीरें, जो वो नहीं चाहेंगी कि आप देखें

Sriparna Tikekar

मैरी कोम बनने से पहले प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्हें जो दिया जाता था, वही पहनती थीं और जो कहा जाता था वही करती थीं. बॉलीवुड में उन्होंने अपने दम पर ही सबकुछ हासिल किया है. बॉलीवुड से उनके परिवार का कोई नाता नहीं था.परंतु, अब वे एक सेलिब्रिटी हैं. एक सेलिब्रिटी और आम आदमी में एक समानता ये होती है कि जब वे दोनों अपने अतीत को देखते हैं तो उन्हें गुस्सा आता है. दोनों को ही लगता है कि वे अब पहले से बेहतर हैं. हम यहां प्रियंका चोपड़ा की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं और इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि यदि ये तस्वीरें खुद प्रियंका देखें तो वे गुस्से से लाल हो जाएंगी. और प्रियंका नहीं चाहेंगी कि उनकी ये तस्वीरें ज्यादा चर्चा में आएं.

1. नमस्ते! आओ मैं दिखाती हूं कि पर्दों में से ड्रेस कैसे निकाली जाती है.

2. कौन कहता है कि आप अपनी गर्दन पर ताज नहीं पहन सकतीं?

3. ये तो मैं भी नहीं जानती कि पूल में डाइव करने से पहले मैं नागिन डांस क्यों कर रही हूं..

4. सॉरी, मुझे लगता है कि गुची टॉप पर अंगूरों का रस बिखर गया है.

5. लगता है कम बजट वाली परी के लिए ऑडिशन चल रहे हैं.

मुझे नहीं लगता कि मैं ये पहनूंगी और ये लोग मुझे ये पहनने के लिए तैयार कर पाएंगे.

6. मैं इसलिए नहीं रो रही हूं कि मैं जीत गई हूं, बल्कि इसलिए रो रही हूं कि मेरे बड़े से नेकलेस ने मेरी गर्दन का कीमा बना दिया है.

7. तेरी बिंदिया रे…

8. जब तक मैं ये पीले रंग का टॉप पहनकर बैठी हूं, तब तक अगर ग़लत बटन दबें तो दबें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

9. ये मेरे शरीर से चिपके हुए डिनर नेपकिन नहीं हैं, ये मेरी ड्रेस है.

10. बिंदिया पार्ट-2

11. इसे फैशन कहने वाले कहते रहें, मगर ड्रेस पर बना ये फूल मेरे चेहरे से भी बड़ा लग रहा है.

12. मैंने अपने बालों का ये फैशन लायन किंग के फर से बनाया है. कैसा लग रहा है?

13. क्या आपको पता है कि मैं पर्पल कलर गिफ्ट बॉक्स की ब्रांड अंबेस्डर हूं.

14. ये जो कप मैंने हाथ में पकड़ा हुआ है ना, मुझे नहीं पता कि इसमें क्या है.

15. इस तस्वीर में कबीर बेदी मुझसे कुछ ज्यादा ही एक्टिव नज़र आ रहे हैं.

16. उम्मीद करती हूं कि कोई ये नहीं पकड़ पाएगा कि मैंने अपनी नाभि को छिदवाया है. ऐसी बातों को लेकर मैं थोड़ी शर्मीली हूं.

source

17. इंडियन एक्स-मैन में Cyclops की भूमिका के लिए ऑडिशन देने आई हूं.

18. हा हा हा.

19. मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मुझे इतने तेल से क्यों चुपड़ा गया है और क्यों ऊपर ये झूलन खटोले पर बैठा दिया गया है. हद है!

20. ये कॉस्ट्यूम इतना महंगा है कि क्या बताऊं. इसकी कीमत मेरी एक बाजू और दोनों टांगें हैं.

 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”