बहुत दिनों से अगर फ़ैमिली के साथ कोई फ़िल्म नहीं देख पाए, तो ‘बधाई हो’ आपकी शिकायत दूर कर देगी

Ravi Gupta

आजकल बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसी फ़िल्मे आती हैं, जिसकी ऑडियंस हर क्लास, हर उम्र की होती है. एक ऐसी फ़िल्म जिसमें कॉमेडी हो, जो लोगों को इमोश्नल करे, जिसमें लव स्टोरी हो और एक्शन हो. इन सबका पैकेज एक फ़िल्म में आजकल कम ही मिल पाता है लेकिन ‘बधाई हो’ में ये सब है.

Firstpost

वैसे तो फ़िल्म में सब कुछ बहुत अच्छा है लेकिन ये वो 5 सॉलिड वजहें हैं जो ‘बधाई हो’ देखने के लिए काफ़ी हैं:

1- हंसाती रहेगी फ़िल्म

अगर आप बहुत दिनों से ऐसी फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो आपको हंसा-हंसा कर आपके पेट में दर्द कर दे, तो ये फ़िल्म आपके लिए है. फ़िल्म में कई ऐसे डायलॉग, कई ऐसे सीन हैं, जो आपको ROFL और LOL कर देंगे.

2- रूलाएगी भी फ़िल्म

Bollywood

बहुत कम ही फ़िल्में ऐसी होती हैं, जो आपको एक पल हंसा रही हों, तो दूसरे पल इमोश्नल भी करती हैं. ‘बधाई हो’ फ़िल्म ऐसी है कि जब आप हॉल से बाहर निकल रहे होंगे, तो आपकी आंखों में नमीं भा होगी.

3- शानदार एक्टिंग

Jansatta

ये किसी एक एक्टर की फ़िल्म नहीं है. इस फ़िल्म में सभी एक्टर्स का बराबर का रोल है. चाहे वो आयुष्मान खुराना हो, या पिता के किरदार में गजराज राव, या फिर मां के किरदार में नीना गुप्ता सबने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. वहीं दादी के रोल में सुरेखा सीकरी ने भी शानदार एक्टिंग की है. फ़िल्म में आयुष्मान खुराना के छोटे भाई के डायलॉग डिलीवरी भी सबसे ज़्यादा हंसाती है.

4- अलग कॉन्सेप्ट

इस फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बाकी फ़िल्मों से बिल्कुल अलग है. जैस कि ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि दादी-दादा बनने की उम्र में गजराज और नीना मां बाप बन की तैयारी कर रहे हैं. जो कि आज भी इंडिया में एक Abnormal बात है.

5- कमाल का स्क्रीनप्ले

Mumbai Live

राइटर अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव ने कमाल के डायलॉग और स्क्रीनप्ले लिखा है. फिल्म के मज़ेदार डायलॉग्स और फ़नी सीन्स आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं. फ़िल्म में दिल्ली, यूपी और हरियाणा की बोली का परफे़क्ट मिक्सचर है.

बधाई हो एक फैमिली फ़िल्म है, तो दशहरे की छुट्टी का फ़ायदा उठाइए और फ़िल्म देख आइए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”