ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत मिल गई है. बीते सोमवार कुछ शर्तों के साथ उन्हें रिहा कर दिया गया है. ख़बर के अनुसार, कोर्ट में विशेष अनुरोध और 15-15 हजार के पर्सनल बॉन्ड पर दोनों को देर रात बाइकुला जेल से रिहाई दे दी गई.
क्या था मामला?
बीते 21 नवंबर को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रेड पड़ी थी. जिसके बाद भारती और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था. NCB की पूछताछ के दौरान दोनों ने ड्रग्स लेने की बात भी क़बूल ली थी. इसके बाद हर्ष और भारती को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
हांलाकि, बताया जा रहा है कि भारती के घर और ऑफ़िस से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. ये भी कहा जा रहा है कि एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था. जिसके बाद दोनों के अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों पर छापा मारा गया था.