Best Characters Of Alia Bhatt Photos- आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. जिन्होंने बीते 10 साल से बॉलीवुड को क़माल की फ़िल्में दी हैं. उनके हर एक क़िरदार को बख़ूबी निभाना जानती हैं, दमदार एक्सप्रेशन और डायलॉग्स डिलीवरी उन्हें बाक़ियों से अलग बनाती हैं. हालही में, आलिया की फ़िल्म “डार्लिंग्स” को भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया. उन्होंने 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं. चलिए इस ख़ास मौके पर हम आलिया के 10 साल और 10 यूनिक क़िरदार से आपको मिलवाते हैं.
ये भी पढ़ें- फ़िल्म ‘डार्लिंग्स’ के वो 12 सीन, जिसने दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि उसे भुलाना नामुमकिन है
देखिए आलिया भट्ट के यूनिक कैरक्टर्स की तस्वीरें (Beautiful Characters Of Alia Bhatt Photos)-
1- क़िरदार- गंगूबाई
फ़िल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी- 2022
फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया ने एक सेक्स वर्कर का क़िरदार निभाया था. जिसकी ऑडियंस ने बहुत तारीफ़ की. इस फ़िल्म में आलिया बाकी सेक्स वर्कर के अधिकार के लिए लड़ी थी और उन्हें पढ़ने और समाज में डटकर खड़े होने का बढ़ावा दिया था.
2- क़िरदार- ईशा
फ़िल्म- ब्रह्मास्त्र (2022)
फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में से एक है. इस फ़िल्म में आलिया और रणबीर एक साथ दिखाई दिए. जिसमें आलिया ने ईशा का क़िरदार निभाया था. साथ ही उनके पास कथित रूप से कुछ शक्तियां थी, जो फ़िल्म के अगले भाग में दिखाया जाएगा.
3- क़िरदार- बदरूनीसा
फ़िल्म- डार्लिंग्स (2022)
ओटीटी (OTT) प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘डार्लिंग्स’ में भी आलिया का क़िरदार ज़बरदस्त था. उन्होंने इस फ़िल्म में बदरूनीसा का क़िरदार निभाया था.
4- क़िरदार- सहमत
फ़िल्म- राज़ी (2018)
2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘राज़ी’ में आलिया ने सहमत खान का क़िरदार निभाया था. इस फ़िल्म में वो एक जासूस है. जो अपने देश की ड्यूटी, एक आज्ञाकारी बेटी और एक बीवी की ड्यूटी करती है.
5- क़िरदार- अनन्या
फ़िल्म- 2 स्टेट्स (2014)
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘2 स्टेट्स’ में आलिया ने अनन्या का क़िरदार निभाया था. दरअसल, ये फ़िल्म फ़ेमस लेखक चेतन भगत की क़िताब ‘2 States’ पर बनी है.
6- क़िरदार- वीरा
फ़िल्म- हाईवे (2014)
फ़िल्म ‘हाईवे’ 2014 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में आलिया के क़िरदार “वीरा” था. इस फ़िल्म में वीरा दुनिया भर में उन लाखों लड़कियों की कहानी बताती है, जो बाल शोषण (Child Victim) का शिकार हुई हैं. साथ ही फ़िल्म में आलिया भट्ट को एक यंग लड़की के रूप में दिखाया गया है, जो हमेशा अपने घर से भागने के सपने देखती है.
7- क़िरदार- सैफ़ीना
फ़िल्म- गली बॉय (2019)
फ़िल्म ‘गली बॉय’ 2019 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में आलिया ने प्रेमिका (Protected Girlfriend) का क़िरदार निभाया था.
8- क़िरदार- कायरा
डियर ज़िंदगी (2016)
फ़िल्म ‘डियर ज़िन्दगी’ 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में आलिया के क़िरदार का नाम ‘कायरा’ था. जो अपने ज़िंदगी के निर्णय ठीक से नहीं ले पाती है. इसीलिए वो थेरेपिस्ट डॉ. जग (शाहरुख खान) के पास जाती हैं. जो उनके सारे सवालों और मसलों को ठीक करने की कोशिश करते हैं.
9- क़िरदार- शनाया
फ़िल्म- स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (2012)
फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ आलिया की डेब्यू फ़िल्म थी. जिसमे उनके क़िरदार का नाम ‘शनाया’ था. इस फ़िल्म में वो एक बहुत ही अमीर घर से आती है और कॉलेज, डांस, और दोस्तों के बीच ख़ुद को फ़िट करने की कोशिश करती हैं.
10- क़िरदार- मैरी जेन
फ़िल्म- उड़ता पंजाब (2016)
फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ 2016 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में आलिया के क़िरदार का नाम ‘मैरी जेन’ था. जिसका हॉकी खेलना बचपन से एक सपना था. लेकिन कुछ परिस्थियों में उलझकर उसकी ज़िंदगी ने दूसरा ही मोड़ ले लिया.
आपको आलिया का कौन-सा रोल सबसे दमदार लगा था?