ALT Balaji और ZEE5 ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. उनकी नई वेब सीरीज़ ‘बेबाकी’ बहुत जल्द रिलीज़ होगी. फ़िलहाल इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.
‘बेबाकी’ के ट्रेलर में दो दोस्तों की कहानी है जो बहुत ही गहरे दोस्त हैं. उनके बीच एक लड़की आ जाती है. दोनों उससे प्यार करने लगते हैं. लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चलता है तो उनकी ये दोस्ती-दुश्मनी में बदलने लगती है.
अब इस लव ट्रायंगल में किसकी जीत होती है और किसकी हार ये तो इसके रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा. ‘बेबाकी’ में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कुशाल टंडल लीड रोल में हैं.
उनके अलावा इस वेब सीरीज़ में शिव ज्योती राजपूत, करण जोटवानी, प्रतीक सेहजपाल, इशान धवन, सलोनी और अदिति वत्स जैसे स्टार भी हैं. ये वेब सीरीज़ ALT Balaji और ZEE5 पर 30 अगस्त को रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.