वो 10 दमदार बंगाली एक्टर्स जिन्होंने बॉलीवुड में भी बजाया अपने जबरदस्त अभिनय का डंका

Nripendra

Bengali cinema actors in Bollywood : जिस तरह मुंबई आधारित फ़िल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहा जाता है, ठीक उसी तरह बंगाल की फ़िल्म इंडस्ट्री को ‘टॉलीवुड’ कहा जाता है. समय के साथ Bengali Film Industry में भी काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल की है और इसने कई दमदार एक्टर्स को देने का काम भी किया है. अगर आप बंगाली सिनेमा देखते हैं, तो आपको कई दमदार कलाकार देखने को मिलेंगे. वहीं, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड और OTT Hindi Movies में जगह बनाई है. इस ख़ास लेख में हम आपको ऐसी ही दमदार Famous Bengali Cinema Actors के बारे में बताने जा रहे हैं. 

आइये, अब क्रमवार डालते हैं इन एक्टर्स (Bengali cinema actors in Bollywood ) पर नज़र. 

1. परमब्रत चटर्जी   

pinkvilla

Bengali cinema actors in Bollywood : इस सूची में पहला नाम है परमब्रत चटर्जी का. परम बंगाली सिनेमा के एक जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने कई शानदार बंगाली फ़िल्में की हैं, जिनमें Hemlock Society व Chotushkone जैसी फ़िल्में शामिल हैं. वहीं, परम आजकल हिन्दी मूवीज़ में भी काफ़ी छाए हुए हैं. उन्होंने विद्या बालन की मूवी ‘कहानी’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा, वो गैग्स ऑफ़ घोस्ट, यारा सिली सिली, ट्रॉफ़िक, परी व राम प्रसाद की तेरहवीं जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. 

इसके अलावा, वो नेटफ़्लिक्स पर 2012 में रिलीज़ ‘Aranyak’ हुई वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं. वहीं, इसी महीने यानी 18 फ़रवरी को Zee5 पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘मिथ्या’ में वो हुमा कुरैशी के संग नज़र आए हैं.

2. शाश्वत चटर्जी 

imdb

शाश्वत चटर्जी भी Bengali Film Industry का एक जाना माना नाम है. शाश्वत भी बॉलीवुड फ़िल्म ‘कहानी’ में परमब्रत चटर्जी के साथ नज़र आए थे. इसके अलावा, उन्होंने 2017 में आई ‘जग्गा जासूस’ फ़िल्म भी की है. वहीं, वो सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ में भी थे.  

3.स्वास्तिका मुखर्जी 

indulgexpress

Bengali cinema actors in Bollywood : अगर आपने अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई ‘पाताल लोक’ देखी है, तो आपने स्वास्तिका मुखर्जी को उसमें ज़रूर देखा होगा. स्वास्तिका एक जबरदस्त बंगाली सिनेमा एक्ट्रेस हैं, जो अपने गंभीर और बोल्ड रोल के लिए जानी जाती हैं. वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म ‘ब्योमकेश बक्शी’ और ‘दिल बेचारा’ में भी काम कर चुकी हैं. 

4. जीशु सेनगुप्ता 

timesofindia

जीशु सेनगुप्ता भी एक जाने माने बंगाली एक्टर हैं. वहीं, इन्होंने कई हिन्दी मूवीज़ भी की हैं, जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस : द फ़ॉरगॉटन हीरो, बर्फ़ी, पीकू, मणीकर्णिका, मर्दानी 2 व सड़क 2.  

5. सब्यसाची चक्रवर्ती  

imdb

Bengali cinema actors in Bollywood :सब्यसाची चक्रवर्ती भी एक जबरदस्त बंगाली एक्टर हैं, जिन्होंने कई बंगाली फ़िल्में, टीवी शोज़ व सीरीज़ की हैं. इसके अलावा, वो कई हिन्दी फ़िल्मों में जबरदस्त रोल कर चुके हैं. सब्यसाची 2005 में आई बॉलीवुड फ़िल्म ‘परिणीता’ में नज़र आए थे. इसके अलावा, उन्होंने फ़ैन्टम व ख़ाकी व TE3N जैसी फ़िल्म भी की है.  

ये भी पढ़ें : देविका रानी से कोंकणा सेन तक, इन 12 बंगाली Actress की अदाकारी और ख़ूबसूरती का कायल रहा है बॉलीवुड

6. राजेश शर्मा  

bollywoodhungama

राजेश शर्मा भी एक जबरदस्त एक्टर हैं और हिन्दी और बंगाली फ़िल्मों में एक्टिव रहते हैं. उन्होंने कई जबरदस्त बंगाली फ़िल्मों के अलावा हिन्दी फ़िल्में भी की हैं, जिनमें माचीस, परिणीता, खोसला का घोसला, इश्किया, नो वन किल्ड जेसिका, स्पेशल 26 व लक्ष्मी जैसी फ़िल्में शामिल हैं.  

7. पाओली दाम 

timesofindia

Bengali cinema actors in Bollywood :पाओली दाम भी बंगाली सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं. इन्होंने भी कई हिन्दी मूवीज़ की हैं, जिसमें हेट स्टोरी, अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, गैंग्स ऑफ़ घोस्ट, यारा सिली सिली, बुलबुल व रात बाकी है शामिल हैं. 

8. दिब्येंदु भट्टाचार्य 

cinestaan

दिब्येंदु भट्टाचार्य भी एक जबरदस्त एक्टर हैं और हिन्दी व बंगाली फ़िल्मों में एक्टिव रहते हैं. दिब्येंदु कई जबरदस्त हिन्दीं फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें धन धना धन गोल व सेक्शन 375 जैसी फ़िल्में शामिल हैं. वहीं, वो ऑटीटी पर भी अपने अभिनय का डंका बजवा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रीलीज़ हुई ओटीटी वेब सीरीज़ ‘रॉकेट बॉयज़’ में काम किया है. इसके अलावा, वो ‘सेक्रेड गेम्स’ का भी हिस्सा रह चुके हैं. 

9. ऋतुपर्णा सेनगुप्ता

timesofindia

Bengali cinema actors in Bollywood : ऋतुपर्णा सेनगुप्ता एक फ़ेमस Bengali Film Industry की एक्ट्रस हैं. इन्होंने भी बंगाली फ़िल्मों के अलावा बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें मैं, मेरी पत्नी और वो, बम-बम बोले, दिल तो बच्चा है जी, यू मी और हम व सिर्फ़ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. 

10. प्रोसेनजीत चटर्जी 

ndtv

प्रोसेनजीत चटर्जी बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. प्रोसेनजीत ने भी कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें आंधियां, ट्रैफ़िक व 2012 की शंघाई शामिल हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”