बॉलीवुड के वो 8 मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर्स, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को दिए हैं ये 15 बड़े स्टार्स

Maahi

बॉलीवुड फ़िल्मों में एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, म्यूज़िक डायरेक्टर्स, कोरियोग्राफ़र का अहम रोल माना जाता है. लेकिन फ़िल्मों में जान भरने का काम कास्टिंग डायरेक्टर्स करते हैं. किसी भी फ़िल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाता है. ये वही शख़्श होता है जिसके पास फ़िल्म की कास्टिंग का ज़िम्मा होता है. किस किरदार के लिए कौन सा एक्टर सटीक बैठेगा कास्टिंग डायरेक्टर का यही रोल होता है. आज बॉलीवुड फ़िल्में इनके बिना अधूरी हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं जिनको राजकुमार राव, रणवीर सिंह, पंकज त्रिपाठी, आयुष्मान खुराना, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई बेहतरीन कलाकार देने का श्रेय जाता है.

चलिए जानते हैं किस कास्टिंग डायरेक्टर ने बॉलीवुड को कौन सा कलाकार दिया है

1- Shanoo Sharma

बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर शानू शर्मा सबसे बड़ा नाम हैं. शानू यशराज फ़िल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर हैं उन्होंने ही ‘धूम 3’, ‘जब तक है जान’, ‘एक था टाइगर’, ‘माई नेम इज ख़ान’, ‘बैंड बाजा बारात’ आदि सुपरहिट फ़िल्मों की कास्टिंग की है. शानू शर्मा को पहला बड़ा ब्रेक साल 2009 में करण जौहर की थ्रिलर फ़िल्म ‘कुर्बान’ की कास्टिंग के रूप में मिला था.

शानू शर्मा की खोज- रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, वाणी कपूर, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर आदि.

filmcompanion

2- Mukesh Chhabra

मुकेश छाबड़ा वर्तमान में बॉलीवुड के नंबर 1 कास्टिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें प्यार से ‘कास्टिंग छाबड़ा’ के नाम से भी जाना जाता है. मुकेश छाबड़ा को अपना पहला बड़ा ब्रेक इम्तियाज अली की फ़िल्म ‘लव आज कल’ से मिला था, लेकिन अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने उन्हें असल पहचान दिलाई. जबकि आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘दंगल’ की कास्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री का नंबर 1 ‘कास्टिंग डायरेक्टर’ बना दिया था.

मुकेश छाबरा की खोज- राजकुमार राव, अमित साध, सुशांत सिंह राजपूत, पंकज त्रिपाठी, जायरा वसीम, सनाया मल्होत्रा, फ़ातिमा सना शेख आदि.

imdb

Best Casting Directors of Bollywood

3- Jogi Mallang

एस. एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म RRR के कास्टिंग डायरेक्टर जोगी मलंग ‘विक्की डोनर’, ‘एनएच 10’, ‘मद्रास कैफ़े’, ‘पीकू’, ‘पिंक’, ‘102 नॉट आउट’, ‘राज़ी’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘बधाई हो’ और ‘केसरी’, ‘सैटेलाइट शंकर’, ‘गुलाबो सीताबो’, ‘शेरशाह’, ‘सड़क 2’ और ‘उधम सिंह’ जैसी फ़िल्मों में अपनी कास्टिंग की प्रतिभा दिखा चुके हैं.

जोगी मलंग की खोज- आयुष्मान खुराना, यामी गौतम, राशि खन्ना, कीर्ति कुल्हारी, सृष्टि श्रीवास्तव आदि.

imdb

4- Vicky Sidana

निर्देशक लव रंजन की सुपरहिट फ़िल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की कास्टिंग विकी सिदाना ने ही की थी. इसके बाद उन्होंने ‘स्पेशल 26’, ‘दृश्यम’, ‘बेबी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘एयरलिफ़्ट’, ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फ़िल्मों की कास्टिंग भी की.

विकी सिदाना की खोज- कार्तिक तिवारी, दिव्येंदु शर्मा, सनी सिंह, सोनाली शेरगिल, रायो बखरीता आदि.

filmfare

ये भी पढ़िए: विक्की कौशल के डांस की वजह से हिट हुए ‘गड्डियां उचियां रखियां’ गाने का सिंगर कौन हैं, जान लीजिये

5- Honey Trehan

दिल्ली में बतौर थियेटर निर्देशक के रूप में काम करने वाले हनी त्रेहान आज बॉलीवुड के टॉप कास्टिंग डायरेक्टर्स में से एक हैं. हनी ने विशाल भारद्वाज की फ़िल्मों के लिए ही अधिकतर कास्टिंग की है. इनमें ‘मकड़ी’, ‘मकबूल’, ‘ओमकारा’, ‘कमीने’, ‘मटरू की बिजली का मनडोला’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

हनी त्रेहान की खोज- दिलजीत दोसांझ, वीर दास, कुणाल रॉय कपूर, श्वेता बासु प्रसाद आदि.

scroll

6- Abhishek Banerjee

अभिषेक बनर्जी बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी जाने जाते है. अभिषेक ने साल 2010 में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ फ़िल्म के ज़रिए बतौर कास्टिंग असिस्टेंट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘नॉक आउट’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘कलंक’, ‘फिल्लौरी’, ‘द स्काई इज पिंक’ और ‘पाताल लोक’ जैसी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की कास्टिंग की.

अभिषेक बनर्जी की खोज- रोहित सराफ़, इश्वाक सिंह, अर्जुन माथुर, अविनाश तिवारी, निधि सिंह, मानवी गागरु आदि.

wikipedia

7- Shruti Mahajan

श्रुति महाजन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर यशराज फ़िल्म्स से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘चक्रव्यूह’, ‘सत्याग्रह’, ‘राम लीला’, ‘मैरी कॉम’, ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रुस्तम’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’, ‘पद्मावत’, ‘परमाणु’ और ‘गंगाजल 2’ जैसी बेहतरीन फ़िल्मों के लिए कास्टिंग की.

श्रुति महाजन की खोज- विक्रांत मैसी, अहाना कुमरा, पारुल चौहान, स्विनी खारा आदि.

Youtube

8- Dinesh Sudarshan Soi

दिनेश सुदर्शन सोई कास्टिंग डायरेक्टर हैं जिन्होंने ज़्यादा नए कलाकारों को मौका दिया है. साल 2017 में उनका नाम अधिकतम कास्टिंग के लिए ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स‘ में भी दर्ज हुआ था. इसके बाद साल 2019 में उन्हें 5000 प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ में सबसे बेहतरीन कास्टिंग डायरेक्टर का खिताब मिला. दिनेश बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सबसे व्यस्त कास्टिंग निर्देशक माने जाते हैं.

दिनेश सुदर्शन सोई की खोज- साक्षी तंवर, हरभजन मान, धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल आदि.

twitter

ये भी पढ़िए: क़िस्सा: ‘शराबी’ फ़िल्म का वो डायलॉग, जिसके लिए अमिताभ बच्चन को देने पड़े थे पूरे 45 रीटेक

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल