बॉलीवुड की डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित के ये 17 गाने आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं

Kratika Nigam

एक, दो, तीन…

धक धक करने लगा… 
दीदी तेरा देवर दीवाना…

ऐसे ही कितने अनगिनत गानें हैं डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित के. माधुरी ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग से अपने फ़ैंस का दिल हमेशा ही जीता है. माधुरी के डांस की ख़ास बात ये है कि उन्होंने कभी कोई स्टेप दोहराया नहीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान से अपने हर गाने के लिए एक नया हुक स्टेप मांगती थीं. ताकि उनके गाने में हमेशा नई बात रहे.  

wikifeed

माधुरी के हाव-भाव और उनकी नज़ाकत को उनके गानों के ज़रिए देखते हैं:

1. गाना- एक, दो, तीन…, फ़िल्म- तेज़ाब

https://www.youtube.com/watch?v=MS5BLS2sIDM

हाल ही में इस गाने का रीमेक किया गया, जिसमें जैक्लीन फ़र्नांडिस थीं. इस गाने पर बचपन से लेकर आज भी हम डांस करते हैं. ये माधुरी का टर्निंग पॉइंट गाना था.

2. गाना- आज न छोड़ेंगे तुझे दम दमा दम, फ़िल्म- दिल

https://www.youtube.com/watch?v=oSosVghClmQ

इस गाने में माधुरी के साथ आमिर ख़ान थे. ये गाना भी काफ़ी पापुलर था. लड़के-लड़कियों के कॉम्पिटीशन में ये उस दौर का सबसे हिट बेकग्राउंड सॉन्ग था.

3. गाना- अंखियां मिलाऊं कभी अखिंयां चुराऊं, फ़िल्म- राजा

इस गाने में माधुरी ने जो अपनी आंखें नचाईं थीं, उसकी प्रैक्टिस सिर्फ़ हमने नहीं, बल्कि उस दौर की हर महिला ने की थी, लेकिन माधुरी दीक्षित जैसा शायद ही कोई महिला कर पाई होगी. 

4. गाना- चने के खेत में, फ़िल्म- अंजाम

https://www.youtube.com/watch?v=DqxIFvsLcRQ

सच बताइएगा, इस गाने का हुक स्टेप आपने कभी न कभी ट्राई किया है न. घर में लेडीज़ फ़ंक्शन में ये गाना ज़रूर बजता है. साथ ही दोस्तों की मस्ती भी होती है.

5. गाना- चोली के पीछे क्या है, फ़िल्म- खलनायक

14. गाना- हमको आज कल है इंतज़ार, फ़िल्म- सैलाब

https://www.youtube.com/watch?v=PCwHSKplmaU

ये गाना जितना ही पॉपुलर हुआ था, उतनी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, लेकिन डांस के मामले में गाना सुपरहिट रहा है. 

6. गाना- ओ रामजी…फ़िल्म- राम लखन

https://www.youtube.com/watch?v=Bpzp390AJeQ

इस गाने में माधुरी दीक्षित ने डांस के साथ-साथ कमाल के एक्सप्रेशंस भी दिए थे. ये फ़िल्म उस समय की सुपर-डुपर हिट फ़िल्म थी.

7. गाना- दीदी तेरा देवर दीवाना… फ़िल्म- हम आपके हैं कौन!

ये महिला संगीत और गोदभराई का फ़ेवरेट सॉन्ग है. माधुरी की बैंगनी रंग की साड़ी उस समय की सब महिलाओं की जान थी.

8. गाना- माईं नी माईं, मुंडेर पे तेरी… फ़िल्म- हम आपके हैं कौन!

माधुरी का पीला सूट और इस गाने के स्टेप दोनों ही बेजोड़ थे.

9. गाना- धक-धक करने लगा, फ़िल्म- बेटा

https://www.youtube.com/watch?v=PriYgiqUOlE

धक-धक करने लगा माधुरी दीक्षित का पहला Sensual Song था. माधुरी के इस गाने पर कितनी स्टेज परफ़ॉमेंस हो चुकी हैं, लेकिन धक-धक गर्ल सिर्फ़ माधुरी ही रहेंगी.

10. गाना- मेरा पिया घर आया, फ़िल्म- याराना

मेरा पिया घर आया भी एक डांसर नम्बर था. जिसने लड़कियों को ख़ूब थिरकाया था.

11. गाना- डोला रे, डोला रे… फ़िल्म- देवदास

ऐश्वर्या और माधुरी की जोड़ी और इस गाने में पहनी गई लाल साड़ी ख़ूब सराही गई. साथ ही इस गाने का हुक स्टेप भी बहुत फ़ेमस हुआ था.

12. गाना- आजा नच ले…फ़िल्म- आजा नच ले

इस गाने से माधुरी ने बहुत टाइम के बाद कम बैक किया था. भले ही ये फ़िल्म नहीं चली, लेकिन इस गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

13. गाना- ओ रे पिया, फ़िल्म- आजा नच ले

काफ़ी सालों की वापसी के बाद माधुरी दीक्षित ने अपने डांस से इस गाने में चार चांद लगा दिए थे. 

14. गाना- घाघरा, फ़िल्म- ये जवानी है दीवानी

माधुरी के डांस में कोई फ़र्क़ नहीं आया. उनकी अदाएं और डांस समय के साथ बेहतरीन ही हो रहे हैं. माधुरी के साथ इसमें रणबीर कपूर थे.

15. गाना- बड़ी मुश्क़िल बाबा बड़ी मुश्क़िल, फ़िल्म- लज्जा

https://www.youtube.com/watch?v=bIP8GyLPBGk

मनीषा कोईराला और माधुरी दीक्षित दोनों इस गाने में थीं. डांस के साथ-साथ इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह ज़बरदस्त एक्टिंग की थी.

16. गाना- तबाह हो गए, फ़िल्म- कलंक

माधुरी की अदाएं और क्लासिकल डांस ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं.

17. हे के सरा, सरा, सरा…फ़िल्म- पुकार

पहली बार माधुरी ने डांस के देवा प्रभुदेवा के साथ स्क्रीन शेयर की थी और उनके इस गाने को काफ़ी सराहा गया था.

कैसा लगा आपको माधुरी का डांसिंग सफ़र हमें बताइएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”