‘Jawan’ में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा की 5 हिट फ़िल्में

Nikita Panwar

Best Hits Of Actress Nayanthara: एक्टर शाहरुख़ खान और एक्ट्रेस नयनतारा स्टारर फ़िल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. फ़िल्म में साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा पुलिस इंचार्ज का रोल निभा रहा रही हैं. 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में नयनतारा पहली बार बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ नज़र आएंगी. ट्रेलर को अभी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फ़ैंस नयनतारा को भी खूब पसंद कर रहे हैं.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नयनतारा के टॉप सुपरहिट फ़िल्मों के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘जवान’ में नयनतारा के रोल को लेकर पति विग्नेश शिवन ने दे दिया बड़ा Spoiler, खोल दी पत्नी के रोल की कहानी

आइए बताते हैं आपको साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा की सुपरहिट फ़िल्म्स के नाम-

1- श्री राम राज्यम (2011)

2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘श्री राम राज्यम’ के निर्देशक का नाम ‘बापू’ था. इस फ़िल्म में नयनतारा ने सीता का रोल निभाया था. साथ ही इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 72 करोड़ रुपये था. अगर आप इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे फ़्री में JioCinemas पर देख सकते हैं.

2- पुथिया नियमम (2016)

2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पुथिया नियमम’ के निर्देशक का नाम ‘ए.के सजन’ था. इस फ़िल्म की कहानी बलात्कार मामले के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें नयनतारा के साथ एक्टर ममूटी ने भी काम किया था. साथ ही इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 8 करोड़ रुपये था. अगर आप इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे MX Players पर देख सकते हैं.

3- अरामम (2017)

2017 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘अरामम‘ के निर्देशक का नाम ‘गोपी नाइनर‘ था. इस फ़िल्म में नयनतारा ने जिला कलेक्टर का रोल निभाया था. साथ ही इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन14 करोड़ रुपये के लगभग था. अगर आप इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे Prime Videos पर देख सकते हैं.

4- कोलामावु कोकिला (2018) 

2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कोलामावु कोकिला’ के निर्देशक का नाम ‘नेलसन दिलीपकुमार‘ था. इस क्राइम/कॉमेडी फ़िल्म में नयनतारा ने कोकिला का रोल निभाया है, जो पनि अपनी मां को भयंकर बीमारी कैंसर से बचाने के लिए एक गैंग में जुड़ जाती हैं. अगर आप इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे Zee5 पर देख सकते हैं.

5- काथुवाकुला रेंदु काधल (2022)

2022 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘काथुवाकुला रेंदु काधल‘ के निर्देशक का नाम ‘विग्नेश शिवान‘ था. इस फ़िल्म में लव ट्रायंगल के बारे में दिखाया गया है. जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति और सामंथा रुथ प्रभु हैं. साथ ही इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 70 करोड़ रुपये था. अगर आप इस फ़िल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे Hotstar पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: SRK की जवान को दमदार बनाती हैं ये 12 बातें, RRR, बाहुबली… से आगे निकलने से कोई रोक नहीं सकता

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल