Best South Indian Films in 2022: साउथ की इन 10 फ़िल्मों ने इस साल मचाया ख़ूब धमाल

Maahi

Best South Indian Films in 2022: साल 2022 पूरी तरह से साउथ इंडियन फ़िल्मों के नाम रहा. 24 मार्च, 2022 को एस. एस. राजामौली की फ़िल्म ‘RRR’ ने देशभर के सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दी और अब ऑस्कर में नॉमिनेट होकर ही चैन की सांस ली है. इसके बाद ‘KGF 2’, ‘Ponniyan Selvan 1’, ‘777 Charlie’, ‘Vikram’, ‘Karthikeya 2’ और ‘Kantara’ ने तो बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका ही मचा दिया. इनके अलावा भी कई साउथ इंडियन फ़िल्मों ने अपनी बेहतरीन कहानी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया. आज हम आपको साल 2022 की उन साउथ इंडियन फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला और इन फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर करोड़ों की कमाई भी की.

ये भी पढ़िए: बेहद कम बजट की इन 10 साउथ इंडियन फ़िल्मों ने दिखा दिया कि कहानी ही सब कुछ होती है

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी साउथ इंडियन फ़िल्में (South Indian Films) शामिल हैं-

1- KGF: Chapter 2

केजीएफ़ फ्रेंचाइज़ी की ये कन्नड़ फ़िल्म साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म रही. यश, रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर KGF: Chapter 2 बॉक्स आफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 1148 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. दर्शक साल 2024 में KGF: Chapter 3 का लुत्फ़ उठा सकेंगे.

2- RRR

एस. एस. राजामौली की हिस्टोरिकल एक्शन-ड्रामा फ़िल्म RRR भी दर्शकों और आलोचकों को बेहद पसंद आई थी. राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर RRR की कहानी ही नहीं, इसके BFX ने भी कमाल के थे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इस फ़िल्म वर्ल्डवाइड 1144 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

Best South Indian Films in 2022

3- Ponniyin Selvan 1

ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयम रवि, कार्थी और त्रिशा स्टारर चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित इस पीरियड-एक्शन तमिल फ़िल्म का बजट 500 करोड़ रुपये के क़रीब था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इस फ़िल्म ने केवल 32 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. इस फ़िल्म का दूसरा भाग साल 2023 में रिलीज़ होगा.

4- Vikram

तमिल सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फ़हद फ़ासिल स्टारर ये तमिल एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म भी इस साल काफ़ी सुर्ख़ियों में रही थी. कमल हासन की इस फ़िल्म ने अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया. दमदार स्क्रीनप्ले और कलाकारों की शानदार एक्टिंग के दम पर 120-150 करोड़ रुपये के बजट की इस फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड क़रीब 500 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

5- Kantara

ऋषभ शेट्टी की इस कन्नड़ फ़िल्म को आप साल 2022 की खोज भी कह सकते हैं. IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फ़िल्मों में से एक ‘Kantara’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. बिज़नेस टुडे के मुताबिक़, केवल 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 394 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है.

6- 777 Charlie

अगर आपको जानवरों से प्यार है तो ‘777 चार्ली’ आप ही के लिए बनी है. रक्षित शेट्टी स्टारर इस कन्नड़ फ़िल्म में इंसान और कुत्ते के मार्मिक प्रेम की कहानी दिखाई गई है. इसे आप इंसान और जानवर के इमोशन पर बनी अब तक की सबसे अच्छी फ़िल्म भी कह सकते हैं. कन्नड़ समेत 5 भाषाओं में बनी इस फ़िल्म को जिसने भी देखा उसने आंसू ज़रूर बहाये होंगे. केवल 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

7- Karthikeya 2

तेलुगु फ़िल्म ‘कार्तिकेय 2‘ को इस साल की सनसनी भी कह सकते हैं. माउथ पब्लिसिटी और पॉज़िटिव रिव्यू के चलते इस फ़िल्म को पैन इंडिया काफ़ी पसंद किया गया था. इस फ़िल्म की ख़ासियत इसकी दमदार कहानी थी. केवल 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

8- Major

ये फ़िल्म भारतीय सेना के शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है. मुंबई के 26/11 हमले पर बनी ‘मेजर‘ फ़िल्म में शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के साहस की कहानी दिखाई गई थी. अदवी शेष स्टारर ये तेलुगु फ़िल्म केवल 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

9- Sita Ramam

दलकीर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर तेलुगु फ़िल्म ‘सीता रामम’ में राजकुमारी नूरजहां और लेफ़्टिनेंट राम की प्रेम कहानी दिखाई गई है. ये फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी. केवल 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

10- Love Today

इस तमिल फ़िल्म को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है. केवल 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘लव टुडे’ इस साल तमिल भाषा की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में शुमार है. प्रदीप राणागथन और इवाना स्टारर ये फ़िल्म युवाओं को काफ़ी पसंद आयी थी. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 93 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

https://www.youtube.com/watch?v=qWQPKXo-_w8

ये भी पढ़िए: साल 2022: वो 9 साउथ इंडियन फ़िल्में जिन्होंने की वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

आपको ये भी पसंद आएगा
देख लीजिए साउथ इंडिया की 12 सुपर धमाल फ़िल्में, जिनकी स्टोरी कर देगी आपको नाख़ून चबाने पर मजबूर 
साल 2022: वो 9 साउथ इंडियन फ़िल्में जिन्होंने की वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
टाइगर-3 से पहले भी दिवाली पर आई हैं सलमान की 8 फ़िल्में, जानिए कैसा था बॉक्स ऑफ़िस पर हाल
नाम बताएं, 8 दिन में शूट हुई थी ये हॉरर मूवी, अरबों रुपये कमाए, किसी की नहीं हिम्मत अकेले देखने की
बॉलीवुड की इन 10 बड़ी फ़िल्मों के बीच होगा बॉक्स ऑफ़िस क्लैश, तगड़ी होगी टक्कर
Jawan Box Office Records: 550 करोड़ कलेक्शन के साथ जवान ने बना डाले ये 7 बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स