जिसका सभी को था इंतज़ार, शायद वो घड़ी आ गयी…. सलमान भाई को लड़की मिल गई

Akanksha Thapliyal

दुनिया में सिर्फ़ दो ही सवाल हैं, जो मायने रखते हैं:

‘सैलरी आ गयी?’

और ‘भाई शादी कब कर रहे हैं’

Static Koi Moi

सैलरी वाले सवाल का जवाब भी मिल जाता है, लेकिन भाई की शादी का जवाब मिलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होता है.

वैसे अगर आप ट्विटर पर एक्टिव हैं और सलमान खान को फॉलो करते हैं, तो आपको सलमान खान का ये स्टेटस देखना चाहिए:

भाई लिख रहे हैं कि उनको लड़की मिल गयी…

Source: White Lies 

आधी जनता इस ख़ुशी में पगला गयी है कि आखिरकार भाई सेटल होने जा रहे हैं. ये स्टेटस सलमान ने कल रात डाला था, ये मज़ाक होता तो वो इसे हटा देते लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. सलमान के इस ट्वीट पर भर-भर कर ‘मुबारक हो’ आ चुके हैं. और साथ में ही आ चुकी है Memes की बाढ़.

GIPHY

बस हमें डर है कि कहीं सलमान खान का ड्राइवर आकर न बोले कि ये ट्वीट उसने किया था!

वैसे ये लड़की और कोई नहीं, कोई Warina कर के हैं. सलमान खान के लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने बता दिया कि ये लड़की उर्फ़ हीरोइन उन्हें अपनी फ़िल्म लवरात्रि के लिए मिली है. 

भाई… भाई… भाई… भाई…  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”