बास्केटबॉल मैच में Ed Sheeran के गाने, ‘Shape of You’ पर भांगड़ा कर छा गया ये ग्रुप

Akanksha Thapliyal

क्रिकेट जितनी Fan Following भारत में और किसी स्पोर्ट की नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल बास्केटबॉल का भी है, इक्का-दुक्का लोग ही इसे भक्तों की तरह फ़ॉलो करते हैं. लेकिन कल रात के बाद बास्केटबॉल को कुछ नए फ़ैन भारत से मिलने वाले हैं.

वजह है इस बास्केटबॉल मैच में हुई ये भांगड़ा Performance.

Golden State Warriors और Memphis Grizzlies के बीच NBA के गेम में भांगड़ा Empire ग्रुप का ये डांस, हर भारतीय शेयर कर रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इस ग्रुप ने NBA के किसी गेम के लिए ऐसी धाकड़ Performance दी हो. भांगड़ा Empire पिछले सात सालों से NBA में Perform करता आ रहा है.

Ed Sheeran के गाने ‘Shape of You’ पर किये इनके डांस का ये वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है.

भांगड़े में फ़ील तो है भाई! 

GIPHY

Source: Bhangra Empire

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”