Bhediya Film Cast Fees: बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सनोन (Kriti Sanon) स्टारर भेड़िया फ़िल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म ने फ़र्स्ट वीकेंड क़रीब 29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित भेड़िया (Bhediya) वेयरवोल्स के बारे में लोकप्रिय भारतीय लोककथाओं पर आधारित बॉलीवुड की पहली फ़िल्म है.
ये भी पढ़िए: 2 मिनट में कैसे बनाएं ‘टोनी कक्कड़’ जैसा गाना, इस YouTuber ने बताया मज़ेदार तरीक़ा
निर्देशक अमर कौशिक की इस फ़िल्म में वरुण धवन और कृति सनोन के अलावा दीपक डोबरियाल, सौरभ शुक्ला और अभिषेक बनर्जी जैसे जाने-माने कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. चलिए जानते हैं 60 करोड़ रुपये के बजट वाली Bhediya की स्टार कास्ट ने कितनी फ़ीस (Bhediya Film Star Cast Fees) ली है.
1- वरुण धवन
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फ़िल्म में ‘भास्कर शर्मा’ उर्फ़ ‘भेड़िया’ का किरदार निभाया है. वरुण की पिछली कई फ़िल्में फ़्लॉप रही हैं. लेकिन इस फ़िल्म के लिए वरुण ने 7 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.
2- कृति सनोन
फ़िल्म की लीडिंग लेडी कृति सनोन (Kriti Sanon) की पिछली फ़िल्म तीनों फ़िल्म फ़्लॉप रही हैं. बावजूद इसके कृति ने इस फ़िल्म में डॉ. अनिका मित्तल के किरदार के लिए 4 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.
3- दीपक डोबरियाल
दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. दीपक ने फ़िल्म में ‘पांडा’ के किरदार के लिए 1 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.
4- अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को आप इससे पहले ‘स्त्री’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’ और पटल लोक समेत कई फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में देख चुके होंगे. अभिषेक ने इस फ़िल्म के लिए 45 लाख रुपये की फ़ीस ली है.
5- पॉलिन कबाक
इस फ़िल्म से नॉर्थ ईस्ट के एक्टर पॉलिन कबाक (Paalin Kabak) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फ़िल्म में वो वरुण के दोस्त की भूमिका में नज़र आएंगे. पॉलिन को इस किरदार के लिए 20 लाख रुपये की फ़ीस दी गई है.
इस फ़िल्म के निर्माता दिनेश विजान इससे पहले ‘गो गोवा गॉन’, ‘स्त्री’ और ‘रूही’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म बना चुके हैं.
ये भी पढ़िए: Kapoor Family Education: जानिए कितनी पढ़ी लिखी है कपूर फ़ैमिली, कौन है सबसे ज़्यादा पढ़ा लिखा