भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘दुर्गावती’ का नाम हुआ ‘दुर्गामती’, 11 दिसंबर को होगी रिलीज़

Sanchita Pathak

दुर्गावती के निर्माताओं ने फ़िल्म से जुड़ी जानकारी बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फ़िल्म का नाम अब दुर्गामति द मिथ होगा.

फ़िल्म के पोस्टर में भूमि पेडनेकर ऐसे लुक में दिख रही हैं, जिसमें उन्हें हमने कभी नहीं देखा. भूमि पेडनेकर ने फ़िल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘आ रही है दुर्गामती’


अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए फ़ैन्स को बताया कि फ़िल्म 11 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. 

भूमि ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर कल यानि 25 नवंबर को आने वाला है. भूमि ने कैप्शन में लिखा, ‘सबका हिसाब लेने आ रही है’

अक्टूबर में भूमि पेडनेकर ने फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें फ़िल्म का नाम दुर्गावती था. 

Hindustan Times

दुर्गामती तेलुगू फ़िल्म, ‘भागमथी’ की रिमेक है. इस फ़िल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में नज़र आई थी. दुर्गाती को अक्षय कुमार और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”