क़िस्सा: जब भूपिंदर सिंह और मिताली ने ग़ज़लें गाते-गाते ज़िंदगी भर साथ गाने का वादा कर लिया था

J P Gupta

‘किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है’, और ‘दिल ढूंढ़ता है फिर वही’, जैसे गाने आज भी लोग अकसर गुनगुनाते दिखाई दे जाते हैं. इन मशहूर गीतों को आवाज़ दी थी सिंगर भूंपिंदर सिंह ने, जिन्हें लोग उनके द्वारा गाई गई इस तरह की ही दिल को सुकून देने वाली ग़ज़लों के लिए याद करते हैं. उनकी कुछ सदाबहार नगमें हैं ‘नाम गुम जाएगा’, ‘करोगे याद तो’, ‘मीठे बोल बोले’, ‘ख़ुश रहो अहले-वतन हम तो सफ़र करते हैं’, ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’, ‘दरो-दीवार पे हसरत से नज़र करते हैं.’  

भूपिंदर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी. इसके बाद उन्होंने फ़ेमस सिंगर-म्यूज़िशियन आर.डी बर्मन के साथ काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने उनके साथ कई फ़िल्मों में काम किया. बाद में उनका रुझान ग़ज़लों की तरफ हो गया इसलिए उन्होंने फ़िल्मों में गाना कम कर दिया. 

wordpress

भूपिंदर सिंह जी की लव स्टोरी भी कमाल की है. उनकी पत्नी बंगाली हैं और वो पंजाबी. चूंकि दोनों सिंगर थे और उन्होंने गायकी से बेहद लगाव था इसलिए एक दूसरे के साथ वक़्त बिताना उन्हें अच्छा लगता था. उनकी पत्नी का नाम मिताली मुखर्जी है. इनके द्वारा गाए गए बांग्ला गीत को भूपिंदर सिंह ने पहली बार सुना था तो वो सुनते ही रह गए थे. मिताली के गाने की रिकॉर्डिंग भूपिंदर के भाई ने ही की थी

urbanasian

इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन पर ‘आरोही’ नाम के एक कार्यक्रम में मिताली द्वारा गाए एक हिंदी गीत को सुना था. इसके बाद वो मिताली की आवाज़ के दीवाने हो गए थे. जब दोनों की पहली मुलाकात हुई तो मिताली ने अपना परिचय देना चाहा. उन्हें रोकते हुए भूपिंदर ने कहा- ‘हां मैं आपको जानता हूं, मैंने आपके गीत दूरदर्शन पर सुने हैं. मुझे आपकी आवाज़ बहुत पसंद है.’ 

wikimedia

इससे मिताली काफ़ी इंप्रेस हो गईं. दोनों संगीत की फ़ील्ड से ताल्लुक रखते थे और दोनों को मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार के गाने बहुत पसंद थे. 1983 में दोनों शादी की थी और आज भी दोनों साथ हैं. इन्होंने एक साथ कई ग़ज़लें गाई हैं. उनमें कुछ आप यहां सुन सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=6jrI-0EXRSU
https://www.youtube.com/watch?v=fIsQcmAN3Jo

संगीत के क्षेत्र में दिए गए इन दोनों के अभूतपूर्व योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”