KBC में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से ‘टिंडर’ पर सवाल पूछ डाला, जवाब भी कम दिलचस्प नहीं है

Akanksha Tiwari

जैसा कि आप सब जानते हैं कि बच्चन साहब ‘केबीसी-11’ का धमाकेदार आगाज़ कर चुके हैं. क्योंकि शो की मेज़बानी महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं, इसलिए इसकी टीआरपी भी अच्छी चल रही है. चलिये शो की टीआरपी पर बातें बाद में होंगी, फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लेटेस्ट एपिसोड की अपडेट लाये हैं.  

ndtv

बीती रात यानि मंगलवार को केबीसी का एपिसोड काफ़ी दिलचस्प रहा. अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट नितिन कुमार से ऐसा मज़ेदार सवाल पूछा डाला कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गये हैं. सवाल-जवाब के इस खेल के बीच बच्चन साहब ने नितिन कुमार से पूछा, क्या वो डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ बारे में जानते हैं. 

TOI

इसके बाद नितिन कुमार ने बिग बी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, एक दोस्त से उन्होंने इस ऐप के बारे में सुना था. अमिताभ बच्चन ने नितिन की थोड़ी और टांग खिचाई करते हुए पूछा क्या आपने इसका यूज़ किया है. बिग बी के सवाल का जवाब देते हुए नितिन कहते हैं, ‘मैंने एक बार इंस्टॉलल किया था. पर इस कुछ ख़ास रिस्पॉन्स नहीं आया’. आगे बात करते हुए नितिन ने कहा कि उनकी दुकान ही उनके लिये टिंडर है. बच्चन साहब और कंटेस्टेंट की ये बातचीत सुनने के बाद सेट पर बैठे सभी लोग हंसने लगे. 

नितिन कुमार पटवा जबलपुर से हैं और उन्होंने बीटेक किया हुआ है. अपनी मां का स्टोर संभालने के साथ-साथ वो UPSC परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं. हंसी-मज़ाक के साथ-साथ शो पर नितिन ने कुछ भावुक कर देने वाली बातें भी बताई. बचपन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो छोटे थे, तो उन्होंने अपने मम्मी-पापा से कभी किसी चीज़ की ज़िद नहीं की. नितिन की ये बातें सुनकर वहां बैठी उनकी मां की आंखों से आंसू छलक जाते हैं. नितिन कुमार पटवा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से 3,20,000 रुपये की रकम जीत कर गये हैं. 

पूरा एपिसोड देखने के लिये क्लिक करिये. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”