Twitter पर Big B ने लिखा, ‘उनके बाद उनकी प्रॉपर्टी बेटे और बेटी में बराबर बांटी जायेगी’

Rashi Sharma

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने ने केवल अपने बेहतरीन अभिनय और फ़िल्मों से देश और दुनिया के लोगों के दिलोदिमाग में जगह नहीं बनाई है, बल्कि अपनी आवाज़, सादगी और अपने आकर्षक व्यक्तित्व के बलबूते ये मुकाम हासिल किया है. उनकी छवि ऐसी है कि उनकी आवाज़ ही लोगों को ठहरने पर मजबूर कर देती हैं.

b’Image Source: Instagram/Amitabh Bachchan’

वो एक ऐसी हस्ती हैं, जो सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स, फॉलोवर्स और आम जनता को सकारात्मक सन्देश देने की कोशिश करते हैं. उनकी कई फिल्में और विज्ञापन देश की जनता हो सन्देश देती हैं. वो कभी पोलियो ड्रॉप के महत्त्व को समझाते हैं, तो कभी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर लोगों को जागरूक करते हैं.

74 वर्षीय बिग बी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जो उन लोगों के लिए एक मिसाल है, जो बेटी और बेटे में फर्क करते हैं. अपने इस ट्वीट के साथ बिग बी ने एक फ़ोटो भी शेयर की है, जिसमें वो अपने फैन्स और फॉलोवर्स को एक संदेश दे रहे हैं.

इस मेसेज में उन्होंने लिखा है, ‘अपनी डेथ के बाद वो जो संपत्ति छोड़ कर जाएंगे, वो उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन में बराबर-बराबर बांट दी जायेगी.’

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने ये बात भी कही है कि वो हमेशा लिंग समानता (Gender Equality) के पक्षधर रहे हैं. इसलिए वो बेटे और बेटी में कोई फ़र्क नहीं करते हैं.

postimg

कुछ महीनों पहले वो फ़िल्म ‘Pink’ में नज़र आये थे. इस फ़िल्म में उनके जबरदस्त अभिनय की सभी ने सराहना की. आपको बता दें कि इस फ़िल्म के लिए देश के राष्ट्रपति ने उनको और फ़िल्म के बाकी कलाकारों को सम्मानित किया था. गौरतलब है कि बिग बी जल्द ही राम गोपाल वर्मा कि ‘सरकार 3’ में सुभाष नागरे के किरदार में नज़र आने वाले हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ़, यामी गौतम और रोनित रॉय भी अहम भूमिकाओं में नज़र आयेंगे. 

देखिये इस फ़िल्म का ट्रेलर:

Feature Image Source: inancialexpress

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”