कोरोना संकट के बीच कलर्स टीवी जल्द ही मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की घोषणा करने जा रहा है. ‘बिग बॉस 14’ सितंबर में शुरू होने जा रहा है. सलमान ख़ान इस बार भी शो के होस्ट होंगे.
इसके साथ ही शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गयी है. इस बीच ‘बिग बॉस’ की टीम टीवी के कई पॉपुलर एक्टर्स से संपर्क कर चुकी है. इस दौरान कई कलाकार शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार भी हैं.
बताया जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस’ में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार दिखाई देने वाले हैं. इस बार शो में कुछ ऐसे चेहरे भी नज़र आएंगे जो पिछले कुछ समय से कंट्रोवर्सी में रहे हैं. इसके साथ ही शो में कुछ अनजान चेहरे भी नज़र आने वाले हैं.
1- निया शर्मा
‘नागिन 4’ की एक्ट्रेस निया शर्मा को ‘बिग बॉस’ से ऑफ़र मिला है. निया टीवी की बड़ी स्टार हैं. वो इन दिनों ‘नागिन 4’ में काम कर रही हैं. पिछले साल भी निया के ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की ख़बर आई थी.
2- विवियन डेसना
विवियन को लेकर ख़बर है कि ‘बिग बॉस’ की टीम ने उनसे भी संपर्क किया है. विवियन भी टीवी के बड़े स्टार हैं. उनकी फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग ज़बरदस्त है. कहा जा रहा है कि विवियन ने ‘बिग बॉस’ के लिए कलर्स के ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ शो छोड़ दिया है.
3- अदा ख़ान
‘नागिन 3’ फ़ेम अदा ख़ान भी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वो इससे पहले ‘ख़तरों के खिलाड़ी’, ‘पालमपुर एक्सप्रेस’, ‘बहनें’, ‘अमृत मंथन और ‘डायन’ जैसे कई मशहूर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
4- अली गोनी
अली स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये है मोहबतें’ से जुड़े हुए हैं. वो इससे पहले ‘ख़तरों के खिलाड़ी 9’ और ‘नच बलिए 9’ में नज़र आ चुके हैं. अली की फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग भी ज़बरदस्त है. अली इस बार ‘बिग बॉस’ में नज़र आ सकते हैं.
6- जैस्मिन भसीन
जैस्मिन कलर्स के मशहूर शो ‘दिल से दिल तक’ से मशहूर हुई थीं. वो इन दिनों ‘नागिन 4’ में नज़र आ रही हैं. जैस्मिन अब तक ‘टशन-ए-इश्क़’, ‘नागिन’ और तमिल फ़िल्म ‘वानम’ में काम कर चुकी हैं. जैस्मिन ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की क़रीबी भी मानी जाती हैं.
5- टीना दत्ता
इस लिस्ट में अगला नाम है टीना दत्ता का. टीना को कलर्स के मशहूर शो ‘उतरन’ से प्रसिद्धि मिली थी. टीना ‘ख़तरों के खिलाड़ी’, शनि और डायन जैसे टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं. टीना भी इस बार ‘बिग बॉस’ में नज़र आ सकती हैं.
7- शगुन पांडे
शगुन, ज़ी टीवी के शो ‘तुझसे है राब्ता’ में नज़र आए थे. बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के लिए उन्होंने भी ये शो छोड़ दिया है. शगुन इससे पहले एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ कर चुके हैं.
8- शिरीन मिर्ज़ा
शिरीन, स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये है मोहबतें’ में नज़र आई थीं. शिरीन इससे पहले टीवी शो ‘ढ़ाई किलो प्रेम’ और ’24’ में नज़र आ चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में भी काम किया है.
9- राजीव सेन
राजीव, बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. 1 साल पहले राजीव ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से शादी की थी. इन दिनों वो अपने टूटते रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. राजीव भी इस बार ‘बिग बॉस’ में नज़र आ सकते हैं.
बता दें कि कोरोना संकट के बीच एक्टर्स के पास वैसे भी कोई काम नहीं है. ऐसे में ‘बिग बॉस’ में शामिल होना उनके लिए एक अच्छी डील साबित हो सकती है.