बिग बॉस-14 में अपना दम दिखाने के लिए आने वाले हैं ये 12 सितारे, 2 दिन बाद शुरु होगा असली धमाल

Akanksha Tiwari

2 दिन बाद टीवी पर होगा धमाल, जब सलमान ख़ान लेकर हाज़िर होंगे ‘बिग बॉस’. इतनी बढ़िया लाइन के लिये एक बार ताली तो बजा दो. चलो अच्छा छोड़ो. तालियां-वालियां बाद में बजाते रहना. इससे पहले ये जान लेते हैं टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीज़न में कौन-कौन से मेहमान आने वाले हैं. 

1. राधे मां 

‘बिग बॉस-14’ के नये प्रोमो के हिसाब से इस सीज़न में राधे मां भी दर्शन देने वाली हैं. अगर वो आईं, तो शो का मिज़ाज़ अलग ही होने वाला है. 

pinterest

2. रुबीना दिलैक 

हर सीज़न में टीवी की जानी-मानी बहुएं शो में ज़रूर देखी जाती हैं. इस बार बिग बॉस में टीवी की छोटी बहू यानि रुबीना दिलैक एंट्री लेने वाली हैं. 

3. अभिनव शुक्ला  

हैंडसम हंक अभिनव शुक्ला ‘बिग बॉस हाउस’ में अकेले नहीं जा रहे हैं. शो में उनके साथ उनकी पत्नी रुबीना भी जा रही हैं. 

4. शारदुल पंडित 

‘कुलदीपक’ से टीवी की दुनिया में फ़ेम पाने वाले शारदुल पंडित भी इस बार बिग बॉस हाउस में दिखाई देंगे. 

mid-day

5. शहज़ाद देओल  

पिछले सीज़न में पंजाब की कैटरीना कैफ़ कह जाने वाली शहनाज़ गिल ने अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया था. देखते हैं इस बार ऐस ऑफ़ स्पेस और टॉप मॉडल इंडिया में दिखने वाले शहज़ाद देओल क्या ख़ास कमाल कर पाते हैं!

6. जैस्मिन भसीन 

जैस्मिन भसीन टीवी का जाना-माना और चर्चित नाम हैं. देखते हैं वो ‘बिग बॉस’ में हाउस में जाकर कैसे दर्शकों को लुभाने वाली हैं. 

7. निशांत मलकानी 

‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ के निशांत भी इस बार टीवी के विवादित शो बिग बॉस में नज़र आने वाले हैं. 

8. पवित्रा पुनिया  

टीवी की स्टाइलिश खलनायिका भी बिग बॉस में दिखाई देने वाली हैं. 

9. एजाज़ खान 

एजाज ख़ान टीवी का लोकप्रिय चेहरा हैं. अब देखना होगा कि वो बिग बॉस में किस तरह लोकप्रियता हासिल करने वाले हैं. 

10. सारा गुरपाल 

सारा गुरपाल पंजाबी एक्ट्रेस हैं और अपना टैलेंट दिखाने बिग बॉस में आने वाली हैं. 

11. निक्की तम्बोली 

देखना होगा कि स्टाइलिश और ग्लैमरस निक्की तम्बोली किस तरह दर्शकों को अपनी अदाओं से लुभाती हैं. 

12. प्रतीक 

प्रतीक के नाम की अभी साफ़-साफ़ पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 99 प्रतिशत चांसेस हैं कि प्रतीक बिग बॉस हाउस में दिखें. इससे पहले भी प्रतीक रियलिटी शोज़ में दिख चुके हैं. 

samacharnama

बाक़ी सब तो ठीक है, पर राधे मां बिग बॉस में क्या करने आ रही हैं और घर वाले इन्हें कैसे हैंडल करेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”