Bigg Boss Nimrit Kaur Ahluwalia: जानिए कौन हैं शो की फ़र्स्ट कंटेस्टेंट निमृत कौर आहलूवालिया

Kratika Nigam

Bigg Boss Nimrit Kaur Ahluwalia: घर-घर छोटी सरदारनी के नाम से मशहूर हुईं निमृत कौर ने सीरियल में मेहर कौर ढिल्लन और मेहर सिंह गिल का किरदार निभाया था. अब निमृत ‘बिग बॉस 16’ से सबके दिलों पर छा रही हैं. इन्होंने घर में पहली कंटेस्‍टेंट के तौर पर एंट्री मारी थी और वो घर की पहली कैप्टन भी बनी थीं. एक्ट्रेस, मॉडल और वक़ील निमृत कौर मिस इंडिया मणिपुर 2018 भी रह चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CjNGxkUJhDu/

Bigg Boss Nimrit Kaur Ahluwalia

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: मिस इंडिया मान्या कभी कॉल सेंटर में काम करती थी, जानिए मान्या की ज़िंदगी का सफ़र

निमृत से और भी कुछ बातें जानते हैं, जो शायद ही किसी को पता हों.

निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) दिल्ली की रहने वाली हैं. इनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से हुई है और इन्होंने लॉ की डिग्री की मोहाली से ली है. इनके पिता भारतीय सेना में एक अफ़सर हैं और मां एजुकेशनिस्ट हैं.

https://www.instagram.com/p/Cc0T3y4FMEg/

निमृत के करियर की बात करें तो वो Femina Miss India Beauty Pageant 2018 में टॉप-12 में शामिल हुई थीं. इसके अलावा, टीवी शोज़ ‘छोटी सरदारनी‘ और ‘नॉटी पिंकी की लव स्टोरी’ में भी काम कर चुकी हैं साथ ही, इन्होंने कई म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया है. हर्ष और भारती के कॉमेडी शो ‘ख़तरा ख़तरा ख़तरा’ से भी हमें हंसा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: 4 साल की उम्र से एक्टिंग करने वाली टीना दत्ता के बारे में पढ़ें दिलचस्प बातें

निमृत भले ही आज फ़िट हैं, लेकिन एक समय था जब वो ओवरसाइज़ हुआ करती थीं. इसके लिए उन्हें कई बार Fat Shame भी किया गया है. इस बारे में निमृत ने ETimes TV को बताया था,

जब मैं 12th में थी मैं पढ़ाई के प्रेशर में खाना ज़्यादा खाने लग गई थी इसलिए खा-खाकर मेरा वज़न 78 किलो तक हो गया था. जब लॉ कॉलेज गई और फ़र्स्ट ईयर में थी तो मेरे बैच की और हॉस्टल की लड़कियां मेरा मज़ाक उड़ाती थीं.

https://www.instagram.com/p/CZrLgamFQRZ/

निमृत बिग-बॉस के घर में भी अपना स्टैंड पूरी हिम्मत के साथ लेती हैं अपनी बात वो पूरी ईमानदारी और बेबाक़ी से रखती है. इन्होंने बिग-गॉस के घर में कहा था कि, मुझे Anxiety है. इसके अलावा, निमृत कौर मेंटल हेल्थ के मुद्दे को लेकर भी बहुत मुखर रही हैं. साल 2021 में इन्होंने मेंटल हेल्थ की वजह से टीवी शोज़ से 40 दिन का ब्रेक लिया था क्योंकि उस समय निमृत ब्रेन बर्नआउट की स्थिति से गुज़र रही थीं, जिसमें आप फ़िज़कली और इमोशनली इतना थक जाते हो कि कुछ और करने और समझने की क्षमता नहीं रहती है. स्ट्रेस लेवल भी इतना बढ़ जाता है कि ज़्यादा काम करना मुश्किल हो जाता है.

https://www.instagram.com/p/Cjj_LscoDRb/

फ़िलहाल, निमृत बिग-बॉस के घर में ख़ूब हंगामा मचा रही हैं और उनकी पर्सनैलिटी और गेम दोनों को दर्शक ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?