Bigg Boss 16: जानिए कौन हैं छोटी सी उम्र में घर-घर इमली के नाम से फ़ेमस होने वाली Sumbul Touqeer

Kratika Nigam

Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer: बिग-बॉस के घर में पिछले 16 सालों से न जाने कितने मेहमान आ चुके हैं और सब एक-दूसरे से अलग होते हैं. कुछ रोते हैं तो कुछ हंसते हैं, कुछ डरपोक होते हैं तो कुछ बहादुर होते हैं, कुछ चालाक थे तो कुछ शाणे, लेकिन बिग-बॉस 16 में एक ऐसी कंटेस्टेंट आई हैं, जो इन सबसे अलग हैं. इनका नाम है सुम्बुल तौक़ीर (Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer) और अभी तक नहीं समझ आया कि वो घर से या घरवालों से क्या चाहती हैं? इनके कंफ़्यूज़न की वजह इनकी उम्र भी हो सकती है क्योंकि सुम्बुल महज़ 18 साल की हैं.

https://www.instagram.com/p/CkLD1dyrlaQ/?hl=en

Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 16: इवेंट होस्टिंग से करियर शुरू करने वाली प्रियंका चौधरी के बारे में जानिए दिलचस्प बातें

चलिए सुम्बुल के बारे में जानते हैं, इन्होंने बहुत कम उम्र में वो पा लिया जिसका लोग सपना देखते हैं.

सुम्बुल को उनके असली नाम की जगह ‘इमली’ से ज़्यादा जाना जाता है क्योंकि वो स्टार प्लस के शो ‘इमली’ में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. इस वजह से वो 16 नवंबर 2020 से घर-घर इमली के नाम से मशहूर हो गईं. ये सीरियल बंगाली सीरीज़ इष्टि कुटुम का रीमेक है. इसमें उत्तर प्रदेश के बाहरी इलाके के छोटे से आदिवासी गांव की कहानी है, जिसमें सुम्बुल ने एक आदिवासी लड़की का किरदार निभाया था, जो अपने इरादों और हौंसलों की पक्की थी.

https://www.instagram.com/p/CH7MiMgJk5B/?hl=en

इमली से पहले सुम्बुल सीरियल ‘इशारों-इशारों में’ और आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘Article 15’ में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन इन्हें पहचान इमली के किरदार से मिली. अब सुम्बुल बिग-बॉस के घर से भी लाखों लोगों के घरों में पहुंच रही हैं. सुम्बुल अपनी ज़िंदगी सब कुछ अपने पिता को मानती हैं, शो पर दो बार सुम्बुल के पिता आ चुके हैं, उन्हें ग़लत और सही का फ़र्क़ समझाने.

https://www.instagram.com/p/CjsZX7hpoVX/?hl=en

सुम्बुल के साथ उनके पिता की इतनी अच्छी बॉन्डिंग की वजह ये है कि बहुत छोटी उम्र से उनके पिता ने सुम्बुल और उनकी छोटी बहन सानिया तौक़ीर को मां और बाप दोनों की तरह पाला है. दरअसल, सुम्बुल जब 6 साल की थी, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक़ हो गया था. हालांकि, सुम्बुल के पिता ने एक सिंगल फ़ादर के तौर पर अपनी बच्चियों को अच्छी परवरिश और तालीम दी है.

https://www.instagram.com/p/CjszBzUJ47o/?hl=en

सुम्बुल का असली नाम इज़ा तौक़ीर ख़ान है. इनके पिता का नाम तौक़ीर हसन ख़ान है, जो पेशे से कोरियोग्राफ़र हैं और टीवी के लिए कई शोज़ को कोरियोग्राफ़ कर चुके हैं. इसके अलावा, सुम्बुल के पिता एक बेहतरीन लेखक भी हैं. इन्होंने कई कविताएं लिखी हैं, जिनमें से एक कविता सुम्बुल ने बिग-बॉस के घर में रैप के तौर पर कही थी, जिसे सबने ख़ूब पसंद किया था.

https://www.instagram.com/p/CjSA_gwu_zH/?hl=en

अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में सुम्बुल ने Pinkvilla को बताया,

मेरे पापा हमें सुबह स्कूल के लिए जगाते थे, हमें तैयार करने के साथ-साथ हमारा नाश्ता बनाते थे फिर हमें स्कूल भेजकर ख़ुद काम पर चले जाते थे. मेरे पापा चाहते थे कि हम दोनों बहनें लाइफ़ में कुछ बड़ा करें इसलिए जब उन्होंने हम में डांस के प्रति उत्साह देखा तो वो सब कुछ दिल्ली से बेचकर मुंबई आ गए. मैंने और मेरी बहन ने कई राम लीला नाटकों में भी छोटे-छोटे किरदार निभाए थे.

https://www.instagram.com/p/Cjxf_hHv1T_/?hl=en

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कभी दूध और न्यूज़पेपर बेचने वाले शिव ठाकरे की ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें

सुम्बुल अपनी मां के बारे में बताती हैं कि,

मैं जब दिल्ली में थी तब अपनी मां के बहुत क़रीब थी, लेकिन जब हम मुंबई शिफ़्ट हुए, तो मैंने अपनी मां के साथ उस जुड़ाव को खो दिया जो दिल्ली में उनसे था.

https://www.instagram.com/p/CAmOmxApNzy/?hl=en

सुम्बुल ने बहुत छोटी सी उम्र में बहुत कुछ देखा है. भले ही वो शो के समीकरण को अभी नहीं समझ पा रही हैं, लेकिन धीरे-धीरे वो ज़रूर गेम में आ जाएंगी.

Bigg Boss 16 में इस बार आपको मिल रहा है मौक़ा “MyGlamm Face of the Season” चुनने का. बस MyGlamm App डाउनलोड करिये और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए Vote करिये. Votes के आधार पर किसी एक कंटेस्टेंट को मिलेगा 25 लाख रुपए का Cash Prize.

Vote करने पर आपके लिए भी काफ़ी कुछ है. हर हफ़्ते MyGlamm की ओर से आपको FREE Gift मिल सकता है. इसके साथ ही MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं और वहां चल रहे एक से एक मज़ेदार Contests के ज़रिये Exciting Prizes जीतें. कुछ Lucky Voters विज़िट करेंगे Bigg Boss 16 House और साथ में Salman Khan या Shraddha Kapoor से मिलने का मौक़ा भी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?